28.1 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कोरोना से मौंत के आकडों में कोई गिरावट नहीं, हजार के ऊपर मौंत

-रवि जी. निगम

टेस्टिंग के जरिये आकडों का खेल जारी, जो आने वाले वक्त पर जन मानस पर पडेगा भारी, आत्मनिर्भर बनाने वाली सरकार पर विचार अवश्य करो….. हमारा देश लगभग ऑक्टोबर के दूसरे हफ्ते तक कोरोना में विश्व का नंबर 1 बन जायेगा, हुज़ूर का विश्व में भारत को नंबर 1 बनाने का सपाना पूरा होने जा रहा है, उनके इस कठिन परिश्रम का खुले दिल से अभिनंदन की तैयारी करो!

नयी दिल्ली : देश में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में 80 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या भी 51 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,25,764 हो गयी । वहीं 1,179 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 97,497 पर पहुंच गया है।

51,87,826 हुए संक्रमण मुक्त
आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 51,87,826 हो गई है। इसी के साथ देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 83.01 प्रतिशत हो गई। उसके अनुसार देश में अभी 9,40,441 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.42 प्रतिशत है। देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 28 सितम्बर तक कुल 7,31,10,041 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,42,811 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »