28.1 C
Mumbai
Saturday, May 4, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

“क्रिकेट” बना कमाई का ज़रिया हार जीत पर लगता है लाखो का सट्टा। —- रिपोर्ट – अमीन अहमद

बिजनौर (स्योहारा) यूपी – पहले जहां लोकप्रिय खेल क्रिकेट को सम्मान की नज़र से देखा व खेला जाता था,आज वही किर्केट एक ऐसा काला व्यापार बन गया है जिसकी गहराई में डूबकर हर रोज़ देश भर से हज़ारो नोजवान अपना भविष्य भी काला कर रहे हैं। गत दिनो पूर्व ही जहां आईपीएल यानी इंडीयन प्रीमियर लीग का सीज़न खत्म हुआ है, जिसके तहत क्रिकेट प्रेमियो विशेष रूप से युवाओ में इस सीज़न का क्रेज़ ज़्यादा रहता है पर अब ये क्रेज़ ये उत्साह खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए नही बल्कि इसके ज़रिये कमाई करने के लिए बना हुआ है, जी हाँ अब खेल जेसी पवित्र भावना को भी लोगो ने सट्टे का रूप देकर इसको कमाई का ज़रिया बना लिया है।

फिलहाल समय मे आपीएल खत्म होने के बावजूद अब अन्य क्रिकेट श्रंखलाओं पर भी जमकर युवाओ द्वारा सट्टा लगाया जा रहा है और सट्टा भी कोई मामूली नही बल्कि इस छोटे से नगर में ही हर रोज़ लाखो के वारे के न्यारे हो रहे हैं,आजकल चल रहे किर्केट श्रंखला में खेले जाने वाले मैच में कौन जिते कौन हारे इससे इन सटेरियो को कोई साहूकार नही इन्हें तो बस मतलब है अपने द्वारा चुनी गयी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से ,यहां तक की मैचों में टॉस से लेकर कौन ज़्यादा छक्के जड़ेगा कौन ज़्यादा विकेट लेगा जेसी बातो पर भी पैसा लगता है।

पर अफ़सोस इस बात का ज़्यादा है की इस धंधे में ज़्यादातर वो युवा वर्ग है जो अभी छात्र जीवन बिता रहा है यानी स्टूडेंट है ऐसे स्टूडेंट जो पढ़ाई ट्यूशन व अपनी कोचिंग छोड़ बस टीवी या अपने स्मार्ट फोन से पहली गेंद से आखरी पारी तक चिपके रहते है ऐसे स्टूडेंट दो को नौ बनाने के लालच में कई तरहो से पेसो का इंतेज़ाम कर रहे हैं कोई अपनी फ़ीस यहां दांव पर लगा रहा है तो कोई अपनी ज़रूरी चीज़े बेच कर पेसो का जुगाड़ कर रहा है यहां तक की ये लोग अपने ही घर में चोरी से भी गुरेज़ नही कर रहे हैं ,अब इनकी ऐसी हरकतों से ही अंदाज़ा लगा लीजिये की इनका भविष्य किस ओर जा रहा है।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/06/img_20180529_134443.jpg

यूँ तो हर रोज़ इन मैचों पर नगर से लाखो का सट्टा खुलेआम खेला जा रहा है पर इनको पकड़ना भी मुश्किल है क्यों की दोनों पक्षों में डीलिंग कितनी भी बड़ी हो पर होती है बस मौखिक रूप से ही यानी कोई सबूत इनके पास नही मिलेगा हाँ अगर इनके फोन डीटेल चेक किये जाये तो शायद कुछ साक्ष्य मिल जाएँ,पर इस जाँच को पुलिस करे न करे पर हम सब अभिभावको को चाहिए की हम अपनी युवा पीढ़ी पर ध्यान दें की वो किस ओर जा रही है और क्या कर रही है तभी हम अपनों को ऐसी लालच रूपी दलदल से बचा सकते हैं।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180528_164636.jpg

Contact Now

अब हमारी सेवायें कानपुर में भी उपलब्ध ।

09619976777, 07977643978, 08850736386
OR E-mail – rohinee.enterprises@gmail.com

साथ ही पुलिस प्रशासन को भी नगर में पनप रही इस गम्भीर समस्या पर अपनी पैनी नज़र रखते हुए इस अंकुश लगाने की पहल करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना इस खेल के दौरान पेसो के लेनदेन में न हो जाये।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »