31 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

क्रिस गेल आईपीएल में एक हजार छक्के लगा कर विश्व में रच सकते हैं इतिहास !!

नई दिल्ली – अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर की टी20 लीग में अपना खास स्थान रखने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) आईपीएल (IPL) के दौरान क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में एक हजार छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। आईपीएल में सर्वाधिक 326 छक्के लगाने वाले गेल ने टी20 क्रिकेट में अब तक 978 छक्के लगाए हैं और इस तरह से उन्हें एक हजार का जादुई आंकड़ा छूने के लिए केवल 22 छक्कों की जरूरत है। गेल अभी तक आईपीएल में 11 सीजन में खेले हैं और इनमें से छह अवसरों पर उन्होंने 22 से अधिक छक्के लगाए। टी20 में सर्वाधिक चौके (1026) लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है।

गेल निजी कारणों से कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में नहीं खेले थे, लेकिन आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं, जिसकी तरफ से पिछले साल उन्होंने 34 छक्के और 2018 में 27 छक्के जड़े थे।

गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के चार सीजन में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 2011 (44 छक्के), 2012 (59), 2013 (51) और 2015 (38) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था। वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे, जो आईपीएल का रिकॉर्ड है। टी20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है, लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »