Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटरी के गांवों में दहशत।

रिपोर्ट-विपिन निगम

न्यूज डेस्क(उत्तर प्रदेश)कन्नौज: कन्नौज मे पहाड़ी क्षेत्रों में भीषण बारिश से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। इससे कटरी के गांवों में बसे ग्रामीणों में हलचल तेज हो गई है। प्रशासन ने संवेदनशील गांवों में अलर्ट जारी किया है। सोमवार को गंगा का जलस्तर 123.900 सेमी पर पहुंच गया। यह चेतावनी बिंदु से 1.700 सेमी दूर है। इससे गंगा के मुहाने पर बसे कासिमपुर और बख्सीपुरवा के ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई। एसडीएम शैलेष कुमार ने अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों क्रो गंगा के जलस्तर पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है। पहाड़ी क्षेत्रों मेें बारिश होने और नरौरा बांध से पानी छोड़ने से प्रत्येक घंटे में एक सेंटीमीटर जलस्तर की बढ़ोतरी हो रही है। अधिकारियों ने अभी बाढ़ की संभावना से इनकार किया है। अगर लगातार जलस्तर बढ़ता रहा तो खतरा पैदा हो सकता है। दरअसल चेतावनी बिंदु के पास पानी पहुंचे पर यह कासिमपुर और बख्सीपुरवा में लोगों के घरों में घुस जाता है।

करीब तीन माह से केंद्रीय जल आयोग बाढ़ चौकी का वायरलेस सेट खराब है। इससे नरौरा और कालागढ़ बांध से पानी छोड़ने की सूचना चौकी प्रभारी राकेश कुमार तक नहीं पहुंच पा रही है। कानपुर और उन्नाव बाढ़ चौकी से फोन कर जानकारी करनी पड़ रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि कई बार अधिकारियों को वायरलेस सेट ठीक न होने की जानकारी दी गई। इसके बाद भी इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है।

Exit mobile version