33 C
Mumbai
Tuesday, April 30, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

ठाणे (मुम्बई) के अतिक्रमण विभाग के क्लर्क को ठाणे एंटी करप्शन टीम ने रगेंहाथों रिस्वत लेते धरा।

रिपोर्ट – डॉ. बीनू वर्गिस / रवि निगम

ठाणे (मुम्बई) – मुम्ब्रा प्रभाग समिति कार्यालय के अतिक्रमण विभाग का क्लर्क रतन रेवजी बहिरव उम्र 53 को रू. 10,000/- की रिस्वत लेते हुये ठाणे एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथों धर दबोचा !

मामला कुछ ये था कि शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन विभाग में उक्त क्लर्क के द्वारा अनाधिकृत बाँधकाम (गैर कानूनी इमारत निर्माण) पर कानूनी कार्यवाही न करने के खातिर रु.25,000/- की माँग की लेकिन सौदा रू.20,000/- में तय हुआ जिसकी पहली किस्त के रुप में रू.10,000/- देने तय हुये , जिसकी शिकायत उसने विभाग से कर दी, जिस पर ठाणे एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिस्वत लेते रगेंहाथों धर दबोचा ।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »