एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोमवार को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि ‘उनके पास कुछ भी डरने को नहीं है’ और अगर वो दोषी पाई जाती हैं तो वो इसके लिए सजा भुगतने को तैयार हैं. पिछले हफ्ते तापसी के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी. तापसी ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह छापेमारी क्यों हुई थी.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें कि 3 मार्च से आईटी विभाग ने तापसी पन्नू और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के ऑफिस और घर पर छापेमारी शुरू की. अनुराग कश्यप के उन सहयोगियों के खिलाफ भी छापेमारी की गई, जिन्होंने फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. अब यह हाउस बंद हो चुका है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
तापसी ने इंटरव्यू में बताया कि छापों से शुरू में थोड़ा दबाव में थीं. उन्होंने कहा कि ‘मैं सोच रही थी कि आखिर मुझे किसने 5 करोड़ दे दिए. ऐसी कहानियां चल रही थीं कि पेरिस में मेरे पास एक बंगला है. आईटी विभाग ने जो कुछ भी पूछा, मैंने बताया. मैंने और मेरे परिवार ने उनसे सहयोग किया.’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘अगर कुछ गलत है, तो वो आगे आएगा. मैं कुछ छिपा नहीं सकती. अगर मैंने कुछ गलत किया है तो सजा भी मिलेगी.’
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे