Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

दुधारू गाय पर हमले से बौखलाए अमरीकी सीनेटर ने ईरान के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले की मांग कर डाली।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर यमनी के ड्रोन हमले से बौखलाए अमरीका के कट्टरपंथी व युद्धोन्मादी सीनेटर लिन्डज़ी ग्राहम ने अमरीका से जवाबी कार्यवाही और ईरान के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले की मांग कर डाली।

विदेश – रशा टूडे की रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के डेमोक्रेट सीनेटर लिन्डज़ी ग्राहम ने शनिवार को यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की ओर से पूर्वी सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर भीषण हमले के बाद कहा कि अमरीकी सरकार को भी ईरान के तेल प्रतिष्ठानों पर हमला कर देना चाहिए।

इससे पहले अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए ईरान को ज़िम्मेदार क़रार दिया था किन्तु यमनी

अधिकारियों ने बारम्बार इन दावों का खंडन किया है और कहा है कि यमन के भीषण परिवेष्टन के बावजूद देश की रक्षा शक्ति पूर्ण रूप से स्वदेशी है और इसमें निरंतर वृद्धि हो रही है।

Exit mobile version