Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

न्यायालय में उत्पीड़ित कर रहे थे अधिकारी पीड़ित ने की आत्महत्या । —- रिपोर्ट – पीके लोधी

सहारनपुर – मामला थाना नकुड महोदीनपुर गाँव का है। जहा प्रमोद कुमार पुत्र नेत्रपाल, सहारनपुर अपर सत्र न्यायाधीश सभाजीत यादव के न्यायालय मे क्लर्क के पद पर तैनात प्रमोद कुमार ने सुसाइड कर लिया है वही मृतक के परिजनो ने का आरोप है कि सभाजीत यादव प्रमोद कुमार को सुबह जल्दी और शाम को लगभग 11 बजे तक रोक कर ज्यादा काम कराया करते थे।वही मृतक के पिता ने बताया कि अधिकारी जरा-जरा सी बात पर डांटते थे और जोर जबरदस्ती काम कराते थे। मृतक के परिजनों ने कहा कि हमारे बेटे को इतना टॉर्चर किया जाता था कि उसे आत्मा हत्या करने पर अधिकारी ने मजबूर कर दिया जबकि हमारे बार बार पूछने के बाद लड़के ने बताया कि क्यों मुझे बार बार अधिकारी जरा जरा सी बात पर लताड़ लगाते रहते हैं और कहते हैं की कहीं जा कर फांसी लगाकर मर जाना इसलिए प्रमोद कुमार ने फांसी लगा ली वहीं पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल है पिता की आंखों में गम के छलकते आंसू मां की चीख पुकार की आवाज शायद अधिकारी के पास पहुंचने के बावजूद भी सभाजीत के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी आखिर कौन होगा मृतक के बेटे का वारिस कौन उठाएगा घर का खर्च दो वक्त की रोटी बच्चों की शिक्षा के लिए कौन लेगा जिम्मेवारी वहीं मृतक के पिता ने कानून की शरण लेने के बाद इंसाफ की गुहार लगाई है ।

Exit mobile version