32 C
Mumbai
Friday, May 17, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पाकिस्तान में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें आसमान छूने लगीं

गुरूवार से पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल का मूल्य 272 रुपये और डीज़ल का मूल्य 280 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 

अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की कड़ी शर्तों के कारण पाकिस्तान की सरकार ने इस देश में पेट्रोल और डीज़ल के मूल्यों में अभूतपूर्व वृद्धि की है।  आईएमएफ ने पाकिस्तान को ऋण देने के लिए कड़ी शर्तें लगाई हैं जिनमें पेट्रोल, बिजली तथा डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि भी शामिल है।  पाकिस्तान की सरकार ने आईएमएफ से क़र्ज़ लेने के लिए इस वित्तीय संस्था की शर्तों को मानते हुए नए टैक्स लगाने पर भी अपनी सहमति दे दी है।  पाकिस्तान के वित्तमंत्री के कथनानुसार इस्लामाबाद की सरकार विभिन्न क्षेत्रों में 170 अरब रुपये के टैक्स लगाने जा रही है। 

इसी बीच पाकिस्तान के फाइनेंस विभाग का कहना है कि पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण देश की मुद्रा में आने वाली गिरावअ है।  वर्तमान समय में पाकिस्तान की मुद्रा रुपया, संकट के दौर से गुज़र रहा है जिसके कारण आयात तथा निर्यात दोनों पर ही असर पड़ रहा है।  विशेष बात यह है कि पाकिस्तान में आजकल केवल पेट्रोल और डीज़ल के मूल्यों में ही वृद्धि नहीं हुई है बल्कि वहां पर दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली सारी वस्तुओं के मू्ल्यों में लगातार वृद्धि होती जा रही है।  इस प्रक्रिया के कारण पाकिस्तान में इस समय मंहगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »