Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

फर्जी अटेंडेन्स लगा कर अस्पताल से गायब रहने वाले डाक्टरो का बड़ा खेल। ——— शिवकान्त पाण्डे

ब्रेकिंग। प्रतापगढ़। फर्जी अटेंडेन्स लगा कर अस्पताल से गायब रहने वाले डाक्टरो की सामत। सामने आया डॉक्टरों का बड़ा खेल। डीएम शम्भू कुमार के गोपनीय जांच से अस्पतालों में हड़कंप। निरीक्षण में दर्जनों डॉक्टर नादारद। एक दिन का वेतन काटने और तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण का दिया निर्देश। CMO की रिपोर्ट पर डीएम ने कराई गोपनीय जाँच।
डीएम शम्भू कुमार के गुप्त ऑपरेशन से अस्पतालों में हड़कंप।जिले के सभी सीएससी-पीएससी का डीएम ने कराया गोपनीय निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान दो दर्जन डॉ मिले अनुपस्थित।CMO को एक दिन वेतन कटाने और तीन दिनों के भीतर अनुपस्थित डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मागने का दिया निर्देश।CMO की रिपोर्ट पर डीएम ने कराई गोपनीय जाँच।तो खुल कर सामने आया डॉक्टरों का बड़ा खेल।जाँच के दौरान फर्जी अटेंडेन्स लगा कर अस्पताल से गायब रहते है डॉ।कुंडा,मान्धाता,सुखपालनगर,पट्टी,सांगीपुर सीएससी का कराया गया निरीक्षण।डॉक्टरों में मचा हड़कंप।

Exit mobile version