Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

फर्रुखाबाद: जमातियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने मस्जिदों में मारा छापा।

रिपोर्ट-विपिन निगम

न्यूज डेस्क(यूपी)फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में मस्जिदों में जमातियों के होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मस्जिदों के सभी कमरों में तलाशी ली गई। मस्जिद में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं मिला। मौलाना के अलावा दो लोग सोशल डिस्टेंस में नमाज अदा करते मिले। पुलिस ने हिदायत दी कि कोई बाहरी व्यक्ति आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। शहर कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय को मंगलवार दोपहर को असगर रोड मोहल्ले व डबग्रान के लोगों ने मस्जिद के अंदर जामतियों के होने की सूचना दी। लोगों का कहना था कि मस्जिद में रह रहे मौलाना करीब तीस लोगों का खाना ले जा रहे थे। ऐसे में जमातियों के मस्जिदों के अंदर होने की आशंका है। कोतवाल ने रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजीव कुमार को फोर्स के साथ जांच करने के आदेश दिए।

चौकी इंचार्ज ने सबसे पहले असगर रोड की मस्जिद में छापा मारा। मस्जिद के तीन रास्ते हैं। पुलिस एक साथ सभी रास्तों से मस्जिद के अंदर घुसी। मस्जिद में मौलाना के अलावा दो लोग सोशल डिसटेंस से नमाज अदा करते मिले। पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी ली, लेकिन कोई नहीं मिला। चौकी इंचार्ज राजीव ने मौलाना को हिदायत दी कि किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने डबग्रान मोहल्ले की मस्जिद में भी छापा मारा। वहां बाहर से ताला लगा था। कुछ देर बाद मौलाना आए और उन्होंने मस्जिद के ताले खोलकर अंदर तक दिखाया। वहां भी कोई नहीं था।

Exit mobile version