29 C
Mumbai
Monday, May 13, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बंगलुरु में विपक्षी नेता मोदी पर बरसे, ममता ने कहा, जीतेगा INDIA

लोकसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक मंगलवार को खत्म हो गई है. बीजेपी सरकार को हराने के लिए 26 पार्टियां एक साथ आई हैं. बैठक में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम भारत रखा है.

बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने सभी 26 पार्टियों के साथ मिलकर इस गठबंधन का नाम भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) रखा है. हम अगली बैठक मुंबई में करेंगे. वहां हम संयोजकों के नाम पर चर्चा करेंगे और उनके नामों की घोषणा करेंगे. मुंबई बैठक की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

खड़गे के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि देश में दलित, हिंदू, मुस्लिम सभी की जान खतरे में है. दिल्ली हो, मणिपुर हो, बंगाल हो, सरकार को बेचना, सरकार को खरीदना, यही सरकार का काम है। हमारे गठबंधन का नाम है भारत, बीजेपी, क्या आप भारत को चुनौती देंगे? भारत जीतेगा, बीजेपी हारेगी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी पिछले 9 साल में बहुत काम कर सकते थे, लेकिन उन्होंने सभी सेक्टर को बर्बाद कर दिया. पीएम मोदी ने रेल बेच दी. धरती बिक गई और पाताल बिक गया। किसान, व्यापारी हर वर्ग अपनी सरकार से नाखुश है। हम यहां अपने लिए नहीं बल्कि देश को नफरत से बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं।’

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह आज हमारी दूसरी सफल बैठक थी. देश हमारा परिवार है और हम अपने परिवार को बचाने के लिए मिलकर लड़ रहे हैं। इस गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज देश की आवाज को दबाया जा रहा है. इंडिया नाम इसलिए चुना गया क्योंकि लड़ाई एनडीए और इंडिया के बीच है. यह मोदी और भारत के बीच है। आप जानते हैं कि जब कोई भारत के खिलाफ खड़ा होगा तो कौन जीतेगा।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई बीजेपी और उसकी विचारधारा के खिलाफ है. ये लड़ाई भारत और नरेंद्र मोदी के बीच है. यह लड़ाई दो राजनीतिक संरचनाओं के बीच नहीं है बल्कि यह लड़ाई भारत के विचार की रक्षा के लिए है। इतिहास पर नजर डालें तो पाएंगे कि भारत के विचार से कोई नहीं लड़ सका। यह आइडिया ऑफ इंडिया और नरेंद्र मोदी के बीच की लड़ाई है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पार्टी सांसद टीआर बालू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में राजद नेता लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) महासचिव वाइको और अन्य नेता शामिल हुए।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »