27 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बाराबंकी की खबरों के साथ मानवाधिकार अभिव्यक्ति।—————–चैतन्य (ब्यूरो चीफ)

1—सरकारी क्रय केन्द्रो की बदहाली की वजह से किसान धान को सस्ते दाम पर बेंचने को मजबूर।

 बाराबंकी–धान की फसलों को तैयार हुए लगभग एक महीना होने को है लेकिन सरकारी क्रय केन्द्रो पर अब तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है मजबूर होकर किसान धान को कम कीमत पर बेंच रहें हैं जहाँ धान की सरकारी कीमत 1750 रुपये प्रति क्विंटल है वही किसान 1100 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल बेचने को मजबूर है इतने रुपये में बेचकर उनकी लागत भी नही आ पा रही है जिस कारण किसान जगह जगहआंदोलनभी कर रहे है लेकिन कोई नतीजा नही निकल पा रहा है वहीं सरकार किसानों की हितैषी होने का ढिंढोरा पीट रही है जबकि पूरी तहसील में कहीं भी खरीद नहीं हो पा रही है किसान कृष्ण कुमार निवासी लोहाटी जई अपने धान को 11 सौ रुपए कुंतल में बेंच चुके हैं चूँकि आगे की फसलों को बोने के लिए खेतों को तैयार करना है बीज व खाद भी लेनी है क्रयकेन्द्र के सचिव से दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पाता है जिससे निराश होकर कृषक अपने गाढ़े पसीने की फसल को औने पौने दामों पर बेचने के मजबूर हैं क्षेत्र के जनप्रतिनिध भी किसानों की समस्याओ से अवगत होकर भी कोई आवाज नहीं उठा रहे हैं जिसके फलस्वरूप तराई बेल्ट जोकि गन्ने की फसल के लिए विशेषकर जानी जाती थी घटकर आधी से कम हो गई है क्योंकि गन्ना तो किसान पैदा करते हैं लेकिन पर्चियों के अभाव में गन्ने को कम कीमत में बेचना पड़ता है जोकि बहुत ही दुःखद होता है गन्ना पूरे साल की एकमात्र फसल होती है कृषि प्रधान देश में अन्नदाता के नाम को लेकर अक्सर राजनीति होती रहती है लेकिन किसानों की समस्याओं का निराकरण होता नजर नहीं आता है,।

2—–सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बी0डी0सी0सदस्य ने उपजिलाधिकारी को सौपा अपना इस्तीफा।

 बाराबंकी –सम्पूर्ण समाधान दिवस में बी0डी0सी0 सदस्य सतीश सिंह निवासी ग्राम बिछलखा ने अपना इस्तीफा उपजिलाधिकारी को सौपा उपजिलाधिकारी ने समझाने का प्रयास किया लेकिन बी0डी0सी0सदस्य नही माना व ब्लॉक से असंतुष्टि जताते हुए इस्तीफे पर अड़ा रहा और अपना इस्तीफा उपजिलाधिकारी रामनगर को दे दिया है बतादे की सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील रामनगर में उपजिलाधिकारी रामनगर अभय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमे कुल 93 शिकायती प्रार्थनापत्र आये जिनमे राजस्व के 47विकास के 22समाजकल्याण के 1पुलिस के 6विद्दुत के 6 चकबंदी के 2 अन्य विभागों से सम्बंधित6 प्रार्थनापत्र आये ।इस समाधानदिवस में तहसीलदार रामनगर सुरेश राय व नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार व क्षेत्राधिकारी पवन कुमार व खंडशिक्षाधिकारी राजेन्द्र सिंह पूर्ति अधिकारी प्रभाष त्रिपाठी आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

3—- आयुष्मान योजना के तहत हुआ कार्ड का वितरण।
 बाराबंकी— केंद्र सरकार की जन आरोग्य’ योजना (आयुष्मान भारत योजना ) के अनुसार आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भारत के कार्ड वितरित किये गए जिसे आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता जी के द्वारा वितरित किया गया इस योजना में कार्ड धारक किसी भी सरकारी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी के रूप में इलाज करा सकता है. इसके साथ ही सरकार के पैनल में शमिल निजी अस्पताल में भी इलाज कराया जा सकेगा. इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक हेमन्त गुप्ता वरिष्ठ लिपिक राजकुमार पांडे पंडित जुगुल किशोर शुक्ला सहित नगर पंचायत के सभासद मौजूद रहे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »