30 C
Mumbai
Sunday, May 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बाढ़ पीडितो से मिले मुख्यमंत्री।—————————–चैतन्य (ब्यूरो चीफ)

बाराबंकी
चार जिलों के दौरे पर निकले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने  बाराबंकी जिले के

IMG_20180907_085754 तहसील सिरौली गौसपुर व रामसनेहीघाट के बाढ. पीड़ितों से मिल कर राहत सामग्री वितरित की और जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा पहले बाढ़ पीड़ितों को नाम मात्र की सामग्री मिलती थी लेकिन हमने उचित रूप से व्यवस्था की है जिसमें दाल,चावल,आंटा,आलू इत्यादि सामग्री पर्याप्त मात्रा में है हमारी सरकार एल्गिन चरसड़ी तटबंध के पास ट्रेडिंग का काम करा रही है आने वाले समय में लोगों को बाढ़ से निजात मिल जायेगी इस वर्ष बरसात के अधिक होने से बाढ़ की ये स्थिति हुई है हमारी सरकार सर्पदंश व कई प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना पर पीड़तों को चार लाख की आर्थिक मदद मुहैया करा रही है भविष्य में हमारी सरकार जनमानस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी वहीं दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जनता को संबोधित किया और बाढ़ पीड़ितों के दर्द को बताते हुए उनके पुनर्स्थापन पर बल देते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को नदी के किनारे से हटाकर सही जगह पर फिर से बसाया जाए और घाघरा पर एक पुल बनवाने की भी मांग की वहीं कोटवाधाम,पारिजात धार्मिक स्थलों के लिए पर्यटन की दृष्टि से एक पैकेज की भी मांग की जिसके बाद फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए जनता को संबोधित किया और बहुत कम शब्दों में विदा ली मुख्यमंत्री द्वारा बाढ.पीढ़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया जिसमें दस व्यक्तियों को मौके पर दिया गया जिसमें पांच रामसनेही घाट तहसील के व पांच पीड़ित सिरौली गौसपुर के निवासी हैं अन्य व्यक्तियों को राहत सामग्री उच्च अधिकारियों द्वारा प्राप्त हुई वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी नदारद रहे जिनको मंच से उच्च अधिकारियों द्वारा बार-बार पुकारा जाता रहा कार्यक्रम में फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह विधायक दरियाबाद सतीश शर्मा विधायक रामनगर शरद अवस्थी विधायक साकेंद्र वर्मा विधायक उपेंद्र रावत,विधायक बैजनाथ रावत, सुंदरलाल दीक्षित व तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »