32 C
Mumbai
Sunday, June 16, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बेड्स की उपलब्धता राज्यों को अस्पतालों में मुस्तैद रखने के निर्देश

कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट ओमीक्रान के मामले जिस तेज़ रफ्तारी से बढ़ रहे हैं उनसे केंद्र सरकार काफी चिंता में नज़र आ रही है और राज्यों को पत्र लिखकर अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता के लिए मुस्तैद रहने को कहा है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इस पत्र में केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना की वजह से आने वाले दिनों में स्थिति को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। केंद्र ने राज्यों से कहा कि वो सक्रिय मामलों की कुल संख्या, अस्पताल में भर्ती मामलों की होम आइसोलेशन संख्या, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर सपोर्ट के मामलों की स्थिति पर दैनिक निगरानी रखें।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

केंद्र ने राज्यों को कहा कि वो ये सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जा रहे पैसे उचित हों और ज्यादा चार्ज लेने की स्थिति में निगरानी और कार्रवाई शुरू का मैकेनिज्म तैयार करें। कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) बिस्तरों को जहां कहीं आवश्यक हो ऑक्सीजन डेडिकेटेड बिस्तरों में अपग्रेड करना। टेली परामर्श सेवाओं के प्रावधान के लिए रिटायर्ड चिकित्सा पेशेवरों या एमबीबीएस छात्रों की नियुक्ति करें।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 जनवरी, 2022 और 9 जनवरी, 2022 को सभी राज्यों को एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों, इंटर्न, सीनियर रेजिडेंट्स, जूनियर रेजिडेंट्स के साथ-साथ बीएससी नर्सिंग छात्रों की सेवाओं का उपयोग करने के संबंध में दो अलग-अलग दिशानिर्देश जारी किए हैं।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »