29 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मुंडन संस्कार से वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटी चार लोग गंभीर रूप से घायल लगभग एक दर्जन चोटिल

बाराबंकी– तेज रफ्तार टै्कटर टा्ली अनियन्त्रित होकर गहरी खाई मे जाकर पलट गयी।जिससे उसमे सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।सभी लोग कोटवाधाम से मुंडन संस्कार करवा कर लौट रहे थे।यह घटना थाना रामनगर के अन्तर्गत चौकाघाट मर्कामऊ रोड पर ग्राम सिरकौली मोड के पास शनिवार की दोपहर को घटित हो गयी।सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुचे कोतवाल रामचन्द्र सरोज ने घायलो को सी एच सी रामनगर भिजवाया।प्राप्त विवरण के अनुसार विकास खंड रामनगर के ग्राम बेहटा निवासी बालेश्वर राजभर पुत्र नंदू अपने बेटे का मुंडन संस्कार परिजन और नातेदारो के साथ कोटवाधाम गये थे।वहा मुंडन संस्कार समाप्त हो जाने के बाद घर लौट रहे थे तभी मर्कामऊ चौकाघाट मुख्यमार्ग पर ग्राम सिरकौली के पास तेज रफ्तार टै्कटर टा्ली अनियन्त्रित होकर गहरे गढ्ढे मे जाकर पलट गयी।जिसके पलटते ही कोहराम मच गया।जिनकी मदद के लिये शोर सुनकर ग्रामीण दौड पडे।उधर घटना की सूचना पाकर कोतवाल रामचंद्र सरोज एस एस आई राजकिशोर दुबे पुलिस बल के साथ पहुच गये।डायल एक सौ बारह के जवानो ने भी समय से सभी घायलो को सी एच सी पहुचाने मे सहायता की।गोडहिया नम्बर तीन कैसरगंज बहराईच के निवासी प्रेमचन्द्र गौरामाझा करनैलगंज गोण्डा के निवासी रेशमा पत्नी पिन्टू फूलेश्वरी पत्नी सूर्यप्रकाश तथा विमला पुत्री रामलाल निवासी बेहटा बाराबंकी सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।सभी घायलो को 108 एम्बुलेंश से सी एच सी रामनगर पहुचाया गया।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »