29 C
Mumbai
Friday, October 18, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मुआवजे की मांग सरकारी नौकरी सहित मांगों पर अड़े परिजनों को समझाया प्रशासन ने

रिपोर्ट – पप्पू लाल शर्मा

चार थानों की पुलिस एडिशनल एसपी व डिप्टी सहित जाप्ता मौजूद

दांतारामगढ़ ( राज.) – सीकर जिले की दांतारामगढ़ तहसील के बड़ागांव (बूबाना) में गोली मारकर युवक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया और परिजन सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए। लेकिन प्रशासन द्वारा काफी समझाइश के बाद परिजन मान गए तथा शव का पोस्टमार्टम शुरू किया गया। दांता के राजकीय चिकित्सालय में जब मृतक का पोस्टमार्टम करने के लिए प्रशासन पहुंचा तो परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद राजपूत समाज के लोगों ने मांगे पूरी नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं करवाने व शव नहीं लेने की बात पर अड़ गए। लेकिन प्रशासन द्वारा काफी समझाया। इसके बाद लोग मान गए और पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मौके पर एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल व डिप्टी बलराम मीणा सहित दांतारामगढ़, रींगस, मारोठ, अजीतगढ़ के चारों थानों की पुलिस मौजूद रही। प्रशासन द्वारा परिजनों व राजपूत समाज के लोगों को समझाइश की कोशिश की गई ।

यह था मामला

दांतारामगढ़ क्षेत्र के बड़ागांव बुबाना में सोमवार को दोपहर में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी गई थी ‌। बड़ागांव (बूबाना) में दोपहर में महेंद्र सिंह शेखावत के घर में घुसकर महेंद्र सिंह के बेटे कवराज सिंह के ऊपर बंदूकों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पीड़ित पक्ष ने रिपोर्ट दी थी कि मृतक कवराज सिंह और उसकी बुआ के लड़के एवं दो-तीन अन्य लोगों ने उसके घर में आकर पहले झगड़ा किया उसके बाद में बंदूकों से फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग में कवराज सिंह के सिर में गोली लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को दांता सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया और पूरे इलाके में कड़ी नाकाबंदी करवा दी। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here