Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

मुजफ्फरनगर के 62 सपा नेता कार्यकर्ता संभालेंगे चुनाव की कमान कैराना की गंगोह विधानसभा में सौंपी गई जिम्मेदारी। —– रिपोर्ट – पीके लोधी

कैराना लोकसभा उपचुनाव विशेष

मुजफ्फरनगर – सपा मुखिया अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष सपा नरेश उत्तम पटेल ने मुजफ्फरनगर के सभी वरिष्ठ सपा नेताओं व उनके साथ सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं को कैराना लोकसभा उपचुनाव में कैराना में सम्मिलित गंगोह विधानसभा में मुजफ्फरनगर के 62 सपा नेताओं कार्यकर्ताओं को पहुंचकर प्रचार की कमान संभालने का निर्देश जारी किया है, सपा के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं की फौज अब सेक्टर प्रभारी के तौर पर रालोद गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के पक्ष में बूथ स्तर तक पहुंचकर वोटरों को प्रत्याशी के पक्ष में लामबंद करेगी, इन नेताओं में प्रमुख रुप से सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी पूर्व प्रत्याशी लियाकत कुरैशी पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी पूर्व प्रत्याशी खतौली चंदन चौहान पूर्व मंत्री उमा किरण पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर पूर्व विधायक मिथलेश पाल सपा नेता मुफ्ती जुल्फकार पूर्व सदस्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति वरिष्ठ नेता साजिद हसन यूथ ब्रिगेड जिलाअध्यक्ष शौकत अंसारी सपा युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन सपा नेता अब्दुल्ला राणा महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व प्रमुख विनय पाल शलभ गुप्ता एडवोकेट जिलाध्यक्ष युवजन जनसभा रागिब कुरैशी जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी सूर्य प्रताप राणा सपा नेता अलीम सिद्दीकी सपा नेता राकेश शर्मा जिला पंचायत सदस्य सचिन शर्मा दीप्ति पाल अथर चौधरी कुल्लन देवी महासचिव जिया चौधरी सुलेमान परदेसी युवा नेता डॉक्टर इसरार शुजाअत राणा अब्दुल्ला कुरैशी गोल्डी अहलावत फिरोज अंसारी अरशद खान सुमित खेड़ा सोमपाल भाटी निधीश गर्ग राजीव बालियान टीटू पाल रमन सरदार तरनजीत सिंह सहित 62 सपा कार्यकर्ता व नेताओं को गंगोह विधानसभा में पहुंच कर चुनावी कमान संभालने के लिए सपा हाईकमान ने विश्वास जताया है।

Exit mobile version