Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

लंदन व कोलंबिया दोनों जगहों से पीएचडी करने वाले एकमात्र भारतीय थे बाबा भीमराव आंबेडकर।—————————————-चैतन्य नारायण।

बाराबंकी ———————–IMG_20180414_174505
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती को  कई जगहों पर बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया ग्राम सभा बुढवल में बृजेेेश गौतम एडवोकेट के निज निवास पर राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज के लिए काम किया राज्य व केंद्र के अधिकारों के निर्धारण का कार्य किया एक समाजशास्त्री के रूप में वह एक सच्चे समाज सुधारक थे बाबा साहब पर बोलते हुए कहा कि लंदन व कोलंबिया दोनों जगहों से पीएचडी करने वाले भारत के प्रथम व्यक्ति थे उन्होंने कहा था कि मैं 500 ग्रेजुएट के बराबर हूं वह लोगों को शिक्षित होने की शिक्षा देते   थे अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी शास्त्री ने बाबा साहब के बारे में कई गुण तत्वों को बताया जिला अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा , राजलक्ष्मी वर्मा सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे वहीं तहसील रामनगर में बाबा साहब की जयंती को हर्ष के साथ मनाया गया उप जिलाधिकारी रामनगर रामनारायण यादव की अध्यक्षता में इस जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रुप में मनाया गया इस कार्यक्रम के सहभागी तहसीलदार सुरेश राय नायब तहसीलदार पुष्कर मिश्र ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके उपदेशों को दोहराया वही नगर पंचायत रामनगर में भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी की अध्यक्षता में मनाया गया इस अवसर पर सभासद अवनीश मिश्र सहित टाउन के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे वही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय पर व रानी बाजार में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर निर्मल मिश्र की अध्यक्षता में माल्यार्पण किया गया वहीं ग्राम जोलुहामऊ त्रिलोकपुर में विधायक शरद अवस्थी की अध्यक्षता में एक समरसता भोज का आयोजन किया गया था कार्यक्रम के संचालक पंडित सुशील शुक्ला ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला व विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने की सीख दी इस प्रकार पूरे क्षेत्र में बाबा साहेब की जयंती को हर्ष के साथ मनाया गया

Exit mobile version