32 C
Mumbai
Thursday, May 9, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मेरठ में 31 लाख रुपये का ‘अलादीन का चिराग’ बेचकर लगाया चूना, ठगी का अनोखा मामला आया सामने

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक डॉक्टर से ठगी करने का अनोखा मामला सामने आया है। बचपन से कहानियों सुनते, पढ़ते और फिल्मों में देखते अलादीन के चिराग़ को बेचकर किसी ने ज़बरदस्त ठगी की वारदात को अंजाम दिया है| हैरत की बात तो यह है कि ठगी का शिकार एक डॉक्टर साहब हुए| पुलिस ने अब डॉक्टर को ‘अलादीन का चिराग’ बेचकर 31 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक चिराग भी इनसे जब्त किया गया है। ठग इतने शातिर और चालाक थे कि इन्होंने डॉक्टर का भरोसा जीतने के लिए उसकी नजरों के सामने चिराग रगड़ कर ‘जिन्न’ भी बुलाकर दिखाया।

डॉक्टर ने पुलिस को बताई ठगी की पूरी कहानी
डॉक्टर एलए खान को जब अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने 25 अक्टूबर को पुलिस के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई और पूरी कहानी बताई। डॉक्टर खान ने पुलिस को बताया कि इकरमुद्दीन और अनीस नाम के लोगों ने उनसे ये ठगी की। डॉक्टर के अनुसार वे इनलोगों से उस समय मिले जब उन्होंने एक महिला का उपचार शुरू किया। इन लोगों ने महिला को अपनी मां बताया था।

डॉक्टर को बताई बाबा की कहानी
डॉक्टर खान ने अपनी शिकायत में कहा, ‘मैं उनकी मां के इलाज के लिए नियमित तौर पर उनके घर जाने लगा। ये सिलसिला करीब एक महीने तक चला। इसी दौरान उन्होंने बातों-बातों में एक बाबा का जिक्र किया, जिसके बारे में वे कहते थे कि वे उनके घर भी आ चुके हैं। उन्होंने मुझे बातों में धीरे-धीरे फुसलाना शुरू किया और बार-बार बाबा से मिलने को कहते रहे।’

डेढ़ करोड़ बताई थी चिराग़ की क़ीमत
डॉक्टर के अनुसार उसके कुछ दिनों बाद बाद वे उस बाबा से भी मिले। डॉक्टर खान ने बताया, ‘इसके बाद इन सबने कहा कि वे 1.5 करोड़ में मुझे एक ऐसा चिराग दे सकते हैं जिससे संपत्ति, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा भाग्य जीवन में आएगा। उन्होंने बताया कि ये अलादीन का चिराग है। इस पर मैंने कहा कि मैं केवल 31 लाख रुपये दे सकता हूं।’

जिन्न को भी कर दिया था प्रकट
डॉक्टर खान ने बताया कि एक मौके पर तो इन्होंने ‘जिन्न’ को मेरे सामने ला खड़ा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय नहीं जानता था कि वह शख्स कौन है। बाद में मुझे अहसास हुआ कि इनमें से एक आरोपी जिन्न के ड्रेस में मेरे सामने आया था।’

दो गिरफ्तार, महिला फरार

वहीं, मेरठ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, हमने अब तक तीन लोगों की संलिप्तता इसमें पाई है। दो को गिरफ्तार किया गया है। एक महिला अभी इस मामले में फरार है।’

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »