31 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

लीग से भी एबी डिविलियर्स ने बल्ला उठाकर लिया संन्यास

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने अब टी20 लीग क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

डिविलियर्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान किया. डिविलियर्स ने जिस ट्वीट में संन्यास का ऐलान किया वो बेहद ही खास है. डिविलियर्स ने तीन भाषाओं में फैंस को शुक्रिया कहा, जिसमें से एक हिंदी है.

डिविलियर्स ने साथ ही खुद को आधा भारतीय बताया. डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं आधा भारतीय हूं और आधा साउथ अफ्रीकी. मैं साउथ अफ्रीका में रहूंगा लेकिन भारत के लिए मेरे दिल में खास स्थान है. मुझे आधा भारतीय होने पर फक्र है.’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें एबी डिविलियर्स 14 सालों तक आईपीएल का हिस्सा रहे और इसीलिए उन्हें भारतीय फैंस बहुत प्यार करते हैं. साल 2007 में दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने वाले डिविलियर्स चौथे सीजन में आरसीबी से जुड़ गए और फिर वो इसी टीम को परिवार की तरह प्यार करने लगे. डिविलियर्स ने संन्यास के बाद कहा- ‘मैं हमेशा आरसीबी का ही रहूंगा. मेरे लिए आरसीबी से जुड़ा हर शख्स परिवार की तरह है. लोग आते-जाते रहते हैं लेकिन आरसीबी के लोगों से प्यार हमेशा बरकरार रहेगा. मैं आधा भारतीय हूं और मुझे इसपर गर्व है.’

बता दें एबी डिविलियर्स 14 सालों तक आईपीएल का हिस्सा रहे और इसीलिए उन्हें भारतीय फैंस बहुत प्यार करते हैं. साल 2007 में दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने वाले डिविलियर्स चौथे सीजन में आरसीबी से जुड़ गए और फिर वो इसी टीम को परिवार की तरह प्यार करने लगे. डिविलियर्स ने संन्यास के बाद कहा- ‘मैं हमेशा आरसीबी का ही रहूंगा. मेरे लिए आरसीबी से जुड़ा हर शख्स परिवार की तरह है. लोग आते-जाते रहते हैं लेकिन आरसीबी के लोगों से प्यार हमेशा बरकरार रहेगा. मैं आधा भारतीय हूं और मुझे इसपर गर्व है.’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैचों में 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए. डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 151 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से 3 शतक, 40 अर्धशतक निकले.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »