31 C
Mumbai
Saturday, May 4, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

शेयर बाजार में लगातार पाँचवें दिन गिरावट दर्ज

मुंबई: आम बजट से पहले घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार पाँचवें दिन गिरावट दर्ज की गई और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गये।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

शेयर बाजार उथल-पुथल देखी गयी

शेयर बाजार में अधिकतर दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स 535.57 अंक यानी 1.13 प्रतिशत लुढ़ककर 46,874.36 अंक पर बंद हुआ जो 23 दिसंबर 2020 के बाद का निचला स्तर है। निफ्टी 149.95 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,817.55 अंक पर रहा जो 28 दिसंबर 2020 के बाद का निचला बंद स्तर है।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

बजट को लेकर निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं। साथ ही मासिक सौदा निपटान का भी बाजार पर दबाव रहा। विदेशों में भी चौतरफा बिकवाली होने से घरेलू बाजारों में धारणा नकारात्मक रही। लगातार पाँच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 2,900 अंक और निफ्टी 800 अंक से अधिक लुढ़क चुका है।

निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.46 प्रतिशत टूटकर 18,208.37 अंक पर और स्मॉलकैप 0.45 प्रतिशत गिरकर 18,033.90 अंक पर रहा।

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

Download now

सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलिवर और मारुति सुजुकी के शेयर साढ़े तीन फीसदी से अधिक टूटे। एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व के शेयर दो से तीन प्रतिशत की गिरावट में रहे। एक्सिस बैंक का शेयर छह प्रतिशत से अधिक चढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक में भी करीब ढाई फीसदी की बढ़त रही।

विदेशों में चौतरफा गिरावट रही। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 2.55 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.91 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.71 प्रतिशत और जापान का निक्की 1.53 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.71 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.46 प्रतिशत गिरा।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »