Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

सऊदी अरब के आर्थिक स्तंभ पर यमनी ड्रोन का हमला, सऊदी तेल कंपनी आरामको में लगी आग।

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

यमन की सेना ने सऊदी अरब की तेल कंपनी आरामको पर ड्रोन हमने की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

विदेश – .यमनी सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने शनिवार की सुबह बताया है कि पूर्वी सऊदी अरब में आरामको तेल कंपनी पर किये जाने वाले ड्रोन हमले के बारे में शीघ्र ही विस्तार से बयान जारी किया जाएगा।

शनिवार की सुबह सऊदी अरब के सूत्रों ने इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ की हड्डी कही जाने वाली आरामको कंपनी में विस्फोट और उसके बाद आग लगने की बात कही थी। बाद में सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियोंज़ में आग की लपटों और धुंए के बादल भी दिखाई दे रहे हैं। इन वीडियोज़ में गोलीबारी की आवाज़ें भी सुनी जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले यमन के अंसारुल्लाह आन्दोलन की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि उन्होंने सऊदी अरब के भीतर कई स्थानों पर ड्रोन से कामयाब हमले किये हैं।

सऊदी अरब के सूत्रों ने बताया है कि आरामको कंपनी में विस्फोट के बाद आग लगी है।

एसोसिएटेड प्रेस ने शनिवार की सुबह सऊदी अरब के सूत्रों के हवाले से बताया है कि सऊदी अरब की तेल कंपनी आरामको के आयल इन्सटोलेशन में विस्फोट के बाद आग लग गई। आग लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है।

सोशल नेटवर्क्स पर जारी वीडियो में आग की लपटों को दिखाया गया है और साथ ही गोलीबारी की आवाज़ें भी सुनाई दे रही हैं।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब की आरामको कंपनी विश्व की सबसे बड़ी तेल कंपनी है।

Exit mobile version