30 C
Mumbai
Sunday, May 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

सपा को मोदी ने जन चोपाल कार्यक्रम में बताया नक़ली समाजवादी

पीएम नरेंद्र मोदी ने जन चोपाल कार्यक्रम में आगरा, मथुरा और बुलंदशहर के मतदाताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने रविवार को वर्चुअल रैली में कहा कि नकली समाजवादियों और उनके साथियों का सत्ता से दूर रहना आवश्यक है। वह सानों से झुठे वादे कर रहे हैं।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

उन्होंने कहा कि नकली समाजवादी गन्ना किसानों को झूठी बातें बताकर उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। गरीबों को लेकर नकली समाजवादियों का रवैया ठीक नहीं रहा था। आपको मैं याद दिलाना चाहता हूं कि पिछली सरकार ने 8 हजार से भी कम गरीबों के लिए घर बनवाए थे।

मोदी की वर्चुअल रैली को सुनने महिलाएं भी काफी संख्या में उपस्थित रही। आगे उन्होंने कहा कि राज्य में योगी जी की दुबारा सरकार बनने के बाद गरीबों को घर देने का काम तेजी से किया जाएगा। पीएम आवास योजना के तहत जिस गरीब को घर नहीं मिला, उन्हें भी घर दिया जाएगा।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सरकार ने इसके लिए बजट में करीब 50 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में गरीब, किसान, दलित, वंचित महिला या कारोबारी सभी को जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिला है। इसलिए यूपी चाहे- असरदार सरकार, फिर एक बार योगी सरकार बनेगी।

राज्य का युवा भूला नहीं है कि रोजगार के लिए पहले की सरकारों में क्या योग्यता तय थी।क्या खेल होते थे? कहा से होते थे। प्रदेश में योगी सरकार ने युवाओं को रिकॉर्डतोड़ नियुक्तियां दी हैं।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »