31 C
Mumbai
Sunday, May 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, नामीबिया ने भी लिया इम्तेहान

नवागंतुक नामीबिया को 45 रनों से हराकर पाकिस्तान टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी, इससे पहले इंग्लैंड की अंतिम चार में अपनी जगह बना चुकी है. दोनों की टीमें अबतक अजेय हैं और अपने सभी चार मैच जीत चुकी हैं।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में पहली बार पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान को 190 रनों का लक्ष्य दिया जिससे पार पाने में नामीबिया की नाकाम रही और 5 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी.

टॉस पाकिस्तान ने जीता मगर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने यह फैसला एक नई रणनीति के तहत लिया, पाकिस्तान ड्यू कंडीशन में अपनी गेंदबाज़ी को चेक करना चाहता था. हालाँकि ड्यू यानी ओस का असर भी दिखा, पाकिस्तानी गेंदबाज़ संघर्ष करते नज़र आये. यही वजह है कि नामीबिया की टीम 144 रन बनाने में कामयाब रही. यक़ीनन आगे आने वाले मैचों में इन कंडीशंस में पाकिस्तान को परेशानी का सामना करना पड़ेगा

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पाकिस्तान का स्टार्ट बहुत धीमा रहा, पहले 10 ओवरों में सिर्फ 59 रन ही बन पाए लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने गेयर बदला और अगले 10 ओवरों 130 रन ठोंक दिए. पाकिस्तान का पहला विकेट बाबर आज़ाम के रूप में 113 रनों पर गिरा। कप्तान बाबर एकबार फिर 70 रनों की शानदार पारी खेली। फखर ज़मान एकबार फिर नाकाम रहे. मगर हफ़ीज़ के बल्ले से काफी दिनों बाद रन निकले। हफ़ीज़ ने 16 गेंदों पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली। मोहम्मद रिज़वान के शानदार परफॉरमेंस का सिलसिला जारी है. हालाँकि शुरू में रिज़वान पूरी तरह फंसे हुए थे मगर बाद में उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी. रिज़वान 50 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेलकर नाबाद लौटे।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

नामीबिया के लिए इतना बड़ा लक्ष्य पार कर पाना बड़ा मुश्किल था फिर भी पाकिस्तानी अटैक के आगे 144 रन बनाना बड़ी बात है. नामीबिया के लिए क्रेग विलियम्स और अनुभवी डेविड वीसा ने पाकिस्तान गेंदबाज़ों का खूब इम्तेहान लिया। विलियम्स ने 40 और वीसा ने नाबाद 43 रनों की इनिंग खेली। ओस वाली कंडीशन में पाकिस्तानी गेंदबाज़ी का पहला इम्तेहान था जिसे उन्होंने किसी तरह पास कर लिया हालाँकि यह पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है.

पाकिस्तान का अगला मैच स्कॉटलैंड से 7 नवम्बर को है.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »