33 C
Mumbai
Sunday, May 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बरकरार

कोरोना के नए म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं. किसी अन्य देश की यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को फिलहाल 31 जनवरी तक राहत नहीं मिलने वाली है. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बरकरार रखने का निर्णय लिया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार की शाम में जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी. डीजीसीए ने इस आदेश में कहा कि सभी शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक रोक जारी रहेगी. डीजीसीए ने आदेश में यह भी साफ किया है कि यह रोक ऑल-कार्गो फ्लाइट (All-Cargo Flight) और स्पेशल मंजूरी प्राप्त फ्लाइट के लिए नहीं है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

डीजीसीए ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 26 नवंबर 2021 को जारी सर्कुलर में कुछ बदलाव किया गया है. प्राधिकरण ने कहा कि केस ऑन केस बेसिस पर चुनिंदा रूट के लिए शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ ही सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को भेजे गए इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

डीजीसीए का यह निर्णय ऐसे समय आया है, जब भारत में भी ओमिक्रॉन के कई मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के इस वैरिएंट के बारे में माना जा रहा है कि यह वैक्सीनेटेड लोगों को भी इंफेक्ट कर सकता है. इससे पहले विमानन मंत्रालय ने 15 नवंबर को कहा था कि 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती हैं. उस समय ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने नहीं आए थे.

कोरोना महामारी के कारण भारत में 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. बाद में पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट के तहत उड़ानों को मंजूरी दी गई. अभी भारत का 32 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट है.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »