31 C
Mumbai
Monday, May 20, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

CWG 2022: पाक ज्वेलिन थ्रोअर ने 90 मीटर से दूर भाला फेंक रचा इतिहास…

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 90 मीटर से ज़्यादा दूर भाला फेंककर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. अपने आदर्श नीरज चोपड़ा की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के नदीम उनसे आगे निकल गए और गोल्ड मेडल जीत लिया. उन्होंने 90.18 मीटर का थ्रो करके खिताब अपने नाम किया. यह उनका पर्सनल बेस्ट भी था. बता दें कि नीरज अभी तक 90 के मार्क को पार नहीं कर पाए.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एंडरसन पीटर्स 88.64 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे. अरशद 90 मीटर के मार्क को पार करने वाले उपमहाद्वीप के पहले जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं.अरशद और टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज के बीच अक्सर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है. दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. अरशद पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर हे हैं टोक्यो ओलिंपिक में वो 84.62 मीटर के थ्रो के 5वें स्थान पर रहे थे. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने अपने प्रदर्शन को सुधारा और 86.16 मीटर के थ्रो के साथ 5वें स्थान पर रहे. इसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उन्होंने वो कर दिखाया, जिसे हासिल करने के लिए भारत के स्टार नीरज लगातार कोशिश कर रहे हैं और एक बार तो करीब भी पहुंच गए थे, मगर उस मार्क को हासिल नहीं कर पाए. कॉमनवेल्थ में उन्होंने 90.18 मीटर का थ्रो किया, जो गेम्स रिकॉर्ड और पाकिस्तान का नेशनल रिकॉर्ड है. नीरज ने कुछ समय पहले ही डायमंड लीग में 89.94 मीटर का थ्रो किया था, जो उनका बेस्ट है.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »