28 C
Mumbai
Saturday, July 27, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

IDF का आरोप, हमास का आतंकी मुख्यालय बना शिफा अस्पताल, गाजा का पानी-ईंधन खत्म कर रहे दहशतगर्द

गाजा पट्टी में हमास के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर रही इस्राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि आतंकी संगठन शिफा अस्पताल से ऑपरेट कर रहा है। आईडीएफ का आरोप है कि आतंक के आकाओं ने शिफा अस्पताल को हमास का मुख्यालय बना लिया है। सेना के अनुसार हमास के आतंकी गाजा की आम जनता के लिए मौजूद ईंधन, ऑक्सीजन, पानी जैसी बुनियादी चीजों को खत्म कर रहे हैं।

22 दिनों से जारी युद्ध के बीच आईडीएफ का दावा है कि गाजावासियों के जरूरी बुनियादी सामानों का इस्तेमाल आतंकी उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा में इस्राइली सेना की जमीनी कार्रवाई के बीच आईडीएफ के एक अधिकारी ने गज़ान एनर्जी के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

हमास के पास कम से कम दस लाख लीटर डीजल, कंटेनर में भरने के दावे
हमास और इस्राइल के युद्ध के बीच ऊर्जा अधिकारी ने कहा, “जिनके पास कनेक्शन हैं, वे गैस स्टेशन पर जाते हैं क्योंकि वहां ईंधन है…” लेकिन हमास के लोग “एक ईंधन कंटेनर लाते हैं और कनेक्शन का उपयोग कर ईंधन भरते हैं।” उन्होंने कहा, हमास के आतंकवादी ही अस्पताल चलाते हैं, “उनके पास गैस स्टेशन के लिए डीजल है, उनके पास कम से कम दस लाख लीटर है… ईंधन अगले गुरुवार तक के लिए पर्याप्त हो सकता है।”

लोगों की मौत से हमास पर फर्क नहीं, सत्ता में बने रहना अहम
ऊर्जा अधिकारी के अनुसार, भूमिगत रूप से भी गाजा में ईंधन का भंडार है। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि उनके पास कम से कम आधा मिलियन लीटर है। भयानक बात यह है कि, भले ही सभी लोग मर जाएं, भले ही इस्राइल हर दिन 10,000 नागरिकों को मार डाले, “इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, और उन्हें कोई परवाह भी नहीं है। उनके लिए सत्ता में बने रहना महत्वपूर्ण है।”

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »