Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

जानिये इराक़ी प्रधान मंत्री को सऊदी अरब ने किस लिये दौरे पर बुलाया था…

रिपोर्ट – सज्जाद अली नायाणी

सऊदी अरब ने इराक़ से रियाज़-सनआ के बीच मध्यस्था की अपील की है।

विदेश – इराक़ी संसद में अलफ़त्ह गठजोड़ के सदस्य मीसाक़ अलहामेदी ने सऊदी अधिकारियों के इराक़ से रियाज़-सनआ के बीच मध्यथ्सता कराने के निवदेन की सूचना दी है।

अलमामूला वेबसाइट के अनुसा, मीसाक़ अलहामेदी ने इराक़ी प्रधान मंत्री आदिल अब्दुल महदी के हालिया रियाज़ दौरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब्दुल महदी ने यमन संकट के हल के लिए रियाज़ सरकार के अनुरोध पर सऊदी अरब का दौरा किया।

मीसाक़ अलहामेदी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि सऊदी अरब सार्वजनिक तौर पर किसी भी देश से मध्यस्थता का निवेदन नहीं कर रहा है, कहा कि सऊदी अधिकारी यमन जंग में अपनी हार क़ुबूल करने के लिए तय्यार नहीं हैं।

इराक़ी प्रधान मंत्री आदिल अब्दुल महदी पिछले बुधवार को सऊदी अरब के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने सऊदी शासक सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ और युवराज मोहम्मद बिन सलमान से भेंटवार्ता की थी।

Exit mobile version