32 C
Mumbai
Wednesday, May 8, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अगर कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो जाएं तो इन दवाओं से दूर रहना उचित वरना हो सकता है नुक़सान

इस समय सोशल मीडिया पर कोरोना के बीमारों के लिए बहुत सी सिफ़ारिशें शेयर की जा रही हैं।

इनमें कुछ तो अच्छी होती हैं लेकिन अधिकतर बुरी हैं। यहां हम उन दवाओं के बारे में आपको बताना चाहेंगे जो कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के लिए नुक़सानदेह हैं इसी तरह उन दवाओं के बारे में भी बताएंगे जिन्हें खाया जा सका है लेकिन यह बता देना ज़रूरी है कि यह उपाय और सिफ़ारिशें डाक्टर की जगह नहीं ले सकतीं यानी डाक्टर के पास जाना सबसे उचित रास्ता है।

फ़्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलीविएर वीरान ने  ibuprofen और इस तरह cortisone दवा खाने से मना किया है और कहा है कि इन दवाओं के खाने से बीमार की हालत और भी बिगड़ सकती है।

मंत्री का कहना था कि paracetamol खाना उचित है अगर संक्रमित व्यक्ति को बुख़ार है।

ibuprofen और इस तरह cortisone खाने से इसलिए मना किया जाता है कि यह दवाएं इम्युन सिस्टम की सक्रियता को कम कर सकती हैं जबकि कोरोना संक्रमण के समय इम्युन सिस्टम का पूरी तरह सक्रिय रहना ज़रूरी होता है।

पैरासीटामाल की अच्छाई यह है कि यह दवा बुख़ार कम करती है जबकि शरीर के भीतर संक्रमण की प्रक्रिया पर कोई असर नहीं डालती।

पैरासीटमाल को सिर दर्द और दूसरी भी बहुत सी समस्याओं  के लिए प्रयोग किया जाता है लेकिन बड़े डोज़ के रूप में और अधिक दिनों तक इस दवा का प्रयोग नुक़सानदेह हो सकता है इससे लीवर पर बुरा असर  पड़ेगा। इसलिए अगर ज़्यादा दिन या बड़े डोज़ के रूप में पैरासीटामाल की ज़रूरत पड़े तो डाक्टर के पास जाना ज़रूरी है।

साभार पी.टी.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »