37 C
Mumbai
Sunday, April 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अमरीका, थाड एंटी मिसाइल सिस्टम को सऊदी अरब को बेचने के लिए तैयार ।

सौ. फाईल चित्र

रिपोर्ट – सज्जाद अली नयाने

अमरीका में Lockheed Martin नामक हथियार बनाने वाले कारख़ाने ने घोषणा की है कि सऊदी अरब को थाड एंटी मिसाइल सिस्टम बेचने की तैसारी पूरी कर ली गई है।

विदेश – Lockheed Martin नामक अमरीकी हथियार बनाने वाले कारख़ाने को पेंटागन की ओर से दो अरब डाॅलर के थाड एंटी मिसाइल सिस्सटम बनाने का आर्डर मिला था।  अमरीका और सऊदी अरब के अधिकारियों ने नवंबर 2018 को 15 अरब डाॅलर के समझौते पर हस्ताक्षर किये थे जिसके अनुसार अमरीका, सऊदी अरब को 44 थाड एंटी मिसाइल सिस्टम, 360 इन्टरसेप्ट मिसाइल, 16 नियंत्रण कक्ष और 7 रेडार उपलब्ध कराएगा।

अमरीकी काॅग्रेस ने हथियारों के इस समझौते को लागू करने के लिए 28 फरवरी 2019 से 31 अक्तूबर 2026 तक का समय निर्धारित किया है। विशेष बात यह है कि मानवाधिकार संगठनों की ओर से यमन में सऊदी अरब के हाथों निर्दोष यमनवासियों के जनसंहार को रोकने की निरंतर मांग के बावजूद अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प व्यापक स्तर पर सऊदी अरब को हथियार बेच रहे हैं।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »