Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

आईसीयू में भर्ती ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, हालत बिगड़ी

लंदन – ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ने के बाद सोमवार देर रात उन्हें अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया। रविवार को प्रधानमंत्री में फिर कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया था। 10 दिन पहले बोरिस जॉनसन के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2020/04/15862373955232086506239.png
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

बोरिस आज मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल गए थे जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मैं एनएचएस के सभी होशियार स्टाफ का आभार जताना चाहता हूं जो इस कठिन वक्त में मेरा और अन्य लोगों का ख्याल रख रहे हैं। हर कोई सेफ रहें और एनएचएस और जिंदगियां बचाने के लिए कृपया घरों में रहें। जॉनसन ने लिखा, ‘डॉक्टर की सलाह पर कल (रविवार) रात मैं कुछ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था क्योंकि मुझमें अभी भी कोरोना के लक्षण हैं। मैं अपनी टीम के संपर्क में हूं, क्योंकि हम साथ मिलकर इस वायरस से लड़ेंगे और हर किसी को सुरक्षित रखेंगे।’

वहीं, इसके बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बोरिस जॉनसन के स्वस्थ होने की कामना को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, ‘निश्चिंत रहें पीएम बोरिस जॉनसन। आपको जल्द अस्पताल से बाहर आते और स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं।’

रविवार को ब्रिटिश पीएमओ ने भी जानकारी देते हुए कहा था, ‘उन्हें एक अस्पताल नें डॉक्टरों की सलाह पर भर्ती कराया गया है, हालांकि इमर्जेंसी की कोई स्थिति नहीं हैं और जॉनसन ही सरकार के मुखिया के तौर पर काम करते रहेंगे।’ पीएमओ ने इसे ऐहतियाती कदम बताया था। 6 मार्च को कोरोना की पुष्टि होने के बाद ब्रिटिश पीएम को डाउनिंग स्ट्रीट स्थिति उनके आधिकारिक आवास पर क्वारंटीन किया गया था।

साभार ई.खबर

Exit mobile version