29 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आपकी अभिव्यक्ति : पत्रकारों पर बढ़ते हमले और सरकारों की उदासीनता। — अजय कुमार मौर्या

सौ. चित्र ।  वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी जी को “मानवाधिकार अभिव्यक्ति” की ओर से भावभीनि श्रद्धांजली ।

एक समय हुआ करता था जब कलम की धार लोगों में खौफ पैदा करती थी। जो काम अस्त्र शस्त्र नहीं कर पाते थे वो काम कलम कर देती थी। इस देश में महान कलमकार पैदा हुए जिन्होंने गरीबी झेलते हुए सच का साथ नहीं छोड़ा। उन्हें अपने जीवंत कभी भौतिक सुख नहीं मिला पर मरणोपरांत इतिहास में उनका नाम जरूर सुनहरे अक्षरो से लिखा गया। लोग पत्रकार को समाज का आईना कहते थे समाज में पत्रकार सम्मानित द्रष्टि से देखा जाता था। पर न जाने ऐसा क्या हुआ लोगों में पत्रकारिता की लोकप्रियता का ह्रास होने लगा पत्रकारों पर जगह जगह हिंसक घटनायें होने लगी कहीं किसी पत्रकार को राम रहीम जैसे लोग मरवा दे रहे है तो कहीं कोई पत्रकार जिंदा जला दिया गया। हाल ही में एक प्रमुख दैनिक अखबार के पत्रकार को उत्तर प्रदेश के बिल्हौर कस्बे में सरेशाम गोलियों से छलनी कर दिया गया और पुलिस प्रशासन ने इस केस में उदासीनता भरा रवैय्या इख़्तियार किया .कुछ दिनों बाद एक मामला उर्सला अस्पताल में हुआ एक पत्रकार अपनी मां का इलाज उर्सला अस्पताल में करा रहे थे इलाज में कमी को लेकर जब पत्रकार ने शिकायत की तो पूरे अस्पताल कर्मचारियों ने पत्रकार के साथ मारपीट की.अभी हाल ही में औरया जिले में दो पत्रकारों को बुरी तरह पीटा गया और जब उन्हें कानपुर के कांशीराम अस्पताल में मेडिकल के लिये लाया गया तो डाक्टरों ने मेडिकल करने में आना कानी की आज उन्हीं पत्रकारों को पीटने वाले गुंडे जान से मारने की धमकी दे रहे है। सबसे वीभत्स घटना कल श्री नगर में हुई एक वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी जी को आतंकवादियों ने गोली मार दी ।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/06/img_20180529_134443.jpg

अब सोचने वाली बात यह है की देश की सरकारें भी पत्रकार के लिये कुछ नहीं सोच रही। अब वक्त आ गया है जब पत्रकारों को भी पूरे देश में एकजुट होकर आंदोलन करना चाहिये और पत्रकार हित के लिये सरकार से कानून बनाने की मांग करनी चाहिये ।

Contact Now >> कानपुर में भी सेवायें उपलब्ध ।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180528_164636.jpg

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news
Translate »