29 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

उत्तर प्रदेश की खास खबर – 1- मानक विहीन शौचालय बारिश के पानी पड़ते ही धड़ाम, 2-फरार कैदी की तलाश में एसटीएफ भी लगी, 3- सड़क किनारे पड़ा मिला दवाइयों का जखीरा। —- रिपोर्ट – वीरेन्द्र सिंह

बाराबांकी – ब्लॉक हैदरगढ के ग्राम पंचायत भिखरा के भैरमपुर मे बनें शौचालयों का मानकविहीन तरीक़े से किया गया निर्माण । बारिश का पानी पड़ते ही भरभरा कर गिरने लगें ।

इलाहाबाद : नैनी सेंट्रल जेल से फरार हुए कैदी राजू बसोर की तलाश में एसटीएफ ने भी छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम ने महोबा के कई गांवों में दबिश दी लेकिन फरार कैदी नहीं मिला। एसटीएफ ने फरार कैदी के कई करीबियों के मोबाइल सर्विलांस पर डाले हैं। फिलहाल पुलिस को शक है कि फरार राजू बसोर महोबा में किसी न किसी से मदद जरूर मांगेंगे।

महोबा के चरखारी थाना क्षेत्र के ढोला सनपासा गांव का रहने वाला 25 वर्षीय राजू बसोर बुधवार सुबह नैनी सेंट्रल जेल से फरार हो गया था। राजू को सात मई वर्ष 2010 में नैनी सेंट्रल जेल लाया गया था। दुष्कर्म और हत्या के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई है। बुधवार सुबह बंदी रक्षक दुलारे राम और राज कुमार दुबे छह कैदियों को काम पर ले गए। गोशाला निर्माण के लिए ईट उठाने के दौरान बहाने से राजू फरार हो गया। डीआइजी जेल वीआर वर्मा ने दो बंदी रक्षक राम दुलारे और राज कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है जबकि जेल के हेड वार्डर रामेश्वर प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। एसएसपी नितिन तिवारी ने कैदी की तलाश में एक टीम महोबा तो दूसरी मीरजापुर भेजी है। महोबा में कई गांवों में दबिश के बाद भी राजू का पता नहीं चल सका। कैदी के फरार होने पर एसटीएफ ने भी छापेमारी शुरू कर दी है। सीओ नवेन्दु सिंह के मुताबिक, टीम कैदी की लोकेशन ट्रेस करने में लगी है। उसके कई रिश्तेदारों पर एसटीएफ की निगाह है।

बलरामपुर – थाना क्षेत्र ललिया लालपुर कंजेभरिया गांव में 70 वर्ष के बुजुर्ग पर 3 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म करने के प्रयास चलते शोर होने पर पहुंचे लड़कियों के घर वालों और ग्रामीणों ने की बुजुर्ग की पिटाई, इलाज कराकर लौट रहे बुजुर्ग की गांव के पास मौत।

कानपुर – महाराजपुर थाने की सरसौल चौकी के अंतर्गत गोवंश ले जाने की फर्जी सूचना देकर पुलिस को किया गुमराह। वाहन चालक को जबरन रोक कर पुलिस चौकी सरसौल में कथित हिन्दू संग़ठन के कार्यकर्ताओं ने की जमकर लाठी डंडो से की मारपीट ।

बिजनोर – पहाड़ो पर हो रही लगातार बारिश से गंगा नदी में छोडा एक लाख 76 हज़ार क्यूसेक पानी। निचले इलाकों मे अलर्ट ज़िले भर के तीन दर्जन से ज़्यादा गावँ बाढ़ की चपेट में । चांदपुर के दत्तयाना इलाके में सड़क पर चल रहा है चार चार फीट पानी ।

उन्नव – लाखो की दवाएं सड़क के किनारे कूड़े के ढेर में पड़ी मिली। विटामिन, ओआरएस, एंटी फंगल किट, सहित कई महंगी दवाये मिली सड़क के किनारे। कोतवाली हसंगनज क्षेत्र में न्योतनी नगर पंचायत के पास पड़ी मिली दवाइयां ।

बिजनोर – नव दंपत्ति के सुसाइड मामला में दोनो का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी ।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »