29 C
Mumbai
Wednesday, May 1, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

एक्सप्रेस-वे पर अब ओवरलोड गाड़ियो के तत्काल काटगे चालान, प्रत्येक टोल प्लाजा के पास बनाए जाएंगे भाप मापक यंत्र ।

रिपोर्ट-विपिन निगम

कन्नौज(यूपी): एक्सप्रेस-वे पर अब ओवरलोड गाड़ियों लेकर चालक नहीं निकल सकेंगे। तत्काल चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक टोल प्लाजा के पास भाप मापक यंत्र बनाए जा रहे हैं।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनने के बाद समय की बचत को लेकर भारी वाहन चालक इस ओर से निकलने लगे। इन वाहनों पर क्षमता से अधिक माल भरा रहता है। इससे वाहन अनियंत्रित होने पर अक्सर हादसे होते हैं। इस समस्या का समाधान करने को एक्सप्रेस-वे पर प्रत्येक टोल प्लाजा के पास भार मापक यंत्र लगाए जा रहे हैं। ऐसे में एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी पहुंचते ही इस भार मापक यंत्र के ऊपर से निकाली जाएगी। इससे वजन का पता चल जाएगा। गाड़ी ओवरलोड होने पर तत्काल चालान काटा जाएगा। इस प्रक्रिया की जानकारी होने से चालकों में हलचल मच गई है। यूपिडा के सुरक्षा अधिकारी अलख नारायण द्विवेदी ने बताया कि ओवरलोड गाड़ी होने पर चालान का भुगतान चालक को तत्काल करना होगा। यदि चालक इससे संतुष्ट नहीं होगा, तो धर्मकांटा पर जाकर भार करवाया जाएगा।

.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »