29.2 C
Mumbai
Saturday, May 4, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

एक का डबल करने वाला तांत्रिक पुलिस हाथों धरा गया। —- रिपोर्ट – अमित सिंह परिहार

इन्दौर – थाना एमजी रोड पुलिस ने एक ठग तांत्रिक को गिरिफ्तार किया है जो लोगो को रकम वह पैसे डबल करने के नाम से ठगता था।

इन्दौर स्नेहलतागंज में रहने वाली एक महिला और उनकी माँ से एक तांत्रिक डेढ़ लाख रुपये सोने की चेन सोने का पेंडल चांदी की चेन डबल करने के नाम से घर मे पूजा पाठक कर ठगी कर के चलता बना और जाते जाते यह कह गया कि कुछ ही दिन में तंत्र विध्या से में यह पैसे और रकम डबल कर तीन दिन बाद वापस लौटूगा आरोपी तांत्रिक ने यह भी कहा कि पूजा पाठक एवं रकम डबल करने के बारे में किसी को बताना मत अगर किसी को भी यह बताया तो तुमारा बहुत बड़ा नुकसान होगा आरोपी सारा सामान लेकर गया जब से अभी तक वापस नही आया जब फरियादी महिला के भाई ने रकम और पैसे के बारे में पूछा तो महिला राखी ने भाई को पूरी घटना की जानकरी बताई भाई ने तुरन्त बहन के साथ आकर आपबीती पुलिस को सुनाई।

टीआई राजेन्द्र चतुर्वेदी ने फरियादी राखी से पूरी घटना को विस्तार रूप से समझा और ठगी का शिकार हुई महिला से आरोपी तांत्रिक का नाम पता नोट करा एव ठगी का कैसे दर्ज करके मुखविरो को जागरूक कर आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस टीम बनाकर फरियादी द्वारा बताए हुलिये के आधार पर आरोपी तांत्रिक की तलाश जारी करी।

मुखविर के सयोग से पुलिस के हाथ में आई सफलता आरोपी तांत्रिक सरवटे बस स्टेशन से पकड़ाया पुलिस को देख वह तांत्रिक घबरा गया था जब पुलिस टीम ने पूछताछ करी तो उसने अपना नाम राजकुमार पिता हनुमत सिह राजपूत मुकाम ग्राम बिसरी जिला रायसेन का होना बताया पुलिस द्वारा तलाशी पर ठगी का शिकार हुई महिला का आधार कॉर्ड आरोपी से के पास से मिला टीम आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर थाने लाई।

पुलिस ने ठगी के बारे में आरोपी से पूछताछ करी तो चौका देने वाले खुलाशे हुए तांत्रिक ने अभी तक 30 से ज्यादा जन को अपना शिकार बनाया है और वह आज भी एक युवक से ठगी करने के लिये उज्जैन जा रहा था पर ठगी करने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

सीएसपी बी.पी.एस परिहार ने बताया कि आरोपी से कुछ रकम जप्त की गई है और कुछ रकम आरोपी ने होशंगाबाद रायसेन में बेचना बताया है जल्द ही पुलिस टीम रायसेन तथा होशंगाबाद जाने वाली है सीएसपी परिहार ने यह भी बताया कि आरोपी तांत्रिक एक सिन्दूर की पोटली रखता है जिस किसी भी इंसान को वह यह सिन्दूर लगाता है उस इंसान का कुछ पल के लिये दिमाग काम करना बंद कर देता है एवं चक्कर आते है फ़िलाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

तांत्रिक को पकड़ने में कोतवाली नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी.एस परिहार के नेतृत्व में टीआई राजेन्द्र चतुव्रेदी उनि पहलाद सिंह खण्डाते सउनि सतेन्द्र सिंह जादौन आरक्षक जव्हार सिंह जादौन सुरेश सिंह कुशवाह कमल यादव की मुख्य भूमिका रही ।

 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »