31 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

एशिया कप: बांग्लादेश को श्रीलंका ने 5 विकेट से हराया

एशिया कप के ग्रुप बी मैच में घरेलू टीम श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया.

पालीकेल में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम 164 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका ने 165 रन का लक्ष्य 39वें ओवर में हासिल कर लिया.एशिया कप में ग्रुप बी के पहले मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.श्रीलंका ने घरेलू हालात का पूरा फायदा उठाते हुए बांग्लादेश की टीम को 164 रन पर आउट कर दिया.श्रीलंकाई गेंदबाजों की घूमती गेंदों के सामने बांग्लादेश के लिए नजामुल हसन शिंटो ने 89 रन बनाए.तौहीद हार्डोय ने 20 रन, मुहम्मद नईम ने 16 रन और मुश्फिकुर रहीम ने 13 रन बनाए, जबकि कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर सका।श्रीलंका की ओर से मथिशा पथिराना ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि महेश थेकशाना ने दो और धनंजय डी सिल्वा, डोनाथ वेलालगे और दासन शनाका ने एक-एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 15 के कुल स्कोर पर दो श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जबकि 43 के कुल स्कोर पर तीसरा विकेट लिया।उस समय ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश मैच में वापसी कर लेगा, लेकिन समारा विक्रमा और चैरिथ असलांका की शानदार साझेदारी ने मैच पर श्रीलंका की पकड़ मजबूत कर दी।समारा विक्रमा 54 रन बनाकर मेहदी हसन की गेंद पर स्टंप आउट हो गईं, लेकिन तब तक श्रीलंका मजबूत स्थिति में था।चैरिथ असलांका ने 62 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एशिया कप में पहली जीत दिलाई.बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए जबकि तासीन अहमद, शराफुल इस्लाम और मेहदी हसन को एक-एक विकेट मिला।मथिशा पथिराना को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।याद हो कि कल मुल्तान में खेले गए एशिया कप 2023 के ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हरा दिया.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »