32 C
Mumbai
Friday, May 17, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचा।

रिपोर्ट- मो०कासिम

न्यूज़ डेस्क (यूपी)औरैया: जनपद में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए चारों मथुरा जिले के एक ही गांव के निवासी हैं। इन लोगों ने बिधूना के कछपुरा निवासी युवक से बाइक बेचने के नाम पर 20 हजार रुपए की ठगी की थी। इसके बाद साइबर टीम व पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।

रविवार को एसपी सुनीति ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने का खुलासा किया। बिधूना के कछपुरा निवासी विशाल कुमार से बाइक बेचने के नाम पर 20 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। मामले की एफआईआर बिधूना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एसपी ने पूरे मामले की तह तक जाकर खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इस पर साइबर टीम, सर्विलांस और बिधूना पुलिस की ओर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को बिधूना के नकेड़ी पुलिया के समीप दबोच लिया। पकड़े गए लोगों में हाजर, वारिस, साजित और छैलबिहारी शामिल हैं। पकड़े गए सभी ठग मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरन गांव के निवासी हैं। पूछताछ में बताया कि उनके गांव का एक युवक त्रिवेंद्र शर्मा उर्फ तरन हाकिम शर्मा गांव में मोबाइल की दुकान किए है। सिम बेचते समय कम पढ़े लिखे लोगों से दो बार अंगूठा लगवाकर एक सिम जारी कर देता है और आईडी बना लेता है। इसी का उपयोग कर आनलाइन ठगी का पैसा पेटीएम में डलवाकर बाद में खाते में ट्रांसफर करा लिया जाता है। शनिवार को 24 अगस्त को बिधूना के नकेड़ी पुलिया के समीप निरीक्षक विनोद कुमार, एसआई सुरजीत सिंह, क्राइम ब्रांच के एसआई कुलश्रेष्ठ चौधरी, जितेंद्र कुमार सिंह ने टीम के साथ गिरोह के सदस्यों को एक कार समेत दबोच लिया। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास एक कार, दो फर्जी नंबर प्लेट, 13 चोरी के मोबाइल, पांच आधार कार्ड और साढ़े 12 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। पकड़े गए गिरोह का सरगना हाजर बताया गया है। ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने वाली टीम में धर्मेंद्र, गोविंद अग्रवाल, लोकेंद्र, गोपाल, दीपक , लोकेंद्र व तेजवीर भी शामिल रहे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »