31 C
Mumbai
Monday, May 6, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कडोंमनपा स्वास्थ विभाग में लेप्टो और डेंगू से 5 की मौत के बाद मचा हड़कम्प। —- रिपोर्ट – डॉ. बीनू वर्गिस

कल्याण (ठाणे – मुबंई)  – पिछले कुछ महीनों से हो रही बरसात के चलते कल्याण- डोंबिवली में विभिन्न तरह की बीमारियों ने अपने पैर पसारना शुरु कर दिया। मौसमी बीमारियों ने सैकड़ो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जिनका उपचार कल्याण-डोंबिवली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है,जबकि लेप्टो से अबतक 4 लोगों की और डेंगू से 1 कुल 5 लोगों की मौत हो गई है ।

कल्याण-डोंबिवली मनपा ने टीकाकरण जनजागृति शुरु कर रखी है, कडोमपा क्षेत्र में लेप्टो, काविल (पीलिया), गैस्ट्रो, मलेरिया, डेंगूं और टायफाईड जैसी बीमारियों की संख्या बढ़ती ही जारही है, मनपा क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में सैकड़ों मरीज भर्ती है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

वहीं आरोगय विभाग के अधिकारी आर डी लवंगारे के मुताबिक कि जून महीने से अभी तक लेप्टो की चपेट में आने से 4 लोग रघुनाथ शिंदे (कल्याण प. वालधुनी), सुहास कदम ( मोहने कल्याण) ज्योति यादव (चक्कीनाक कल्याण पूर्व) और आईशा शेख (टिटवाळा) आदि व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।

मौत होने से मनपा स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया, विभाग ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरु किया है, और लोगों को जागरूक करते हुए घर में पानी उबाल कर पिये, अधिक समय तक जमा पानी को बदलने एवं सोसायटी में एवं आसपास का परिसर साफ-सुथरा रखने का नागरिकों से आव्हान किया जा रहा है।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/06/img_20180529_134443.jpg

मनपा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी संदीप निंबालकर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से आज तक विभिन्न बीमारियों से ग्रसित उपचार ले रहे रोगियों में- लेप्टो से संभावित रोगी-कुल 9 रोगी जिनमें 4 की मौत हो गई, डेंगू के संभावित मरीज-439-जिनमें 1 की मौत हो गई, मलेरिया – 145, टायफाइड – 317, कॉलरा – 0, गैस्ट्रो -189, काविळ – (पीलिया) 165, सामान्य ताप – 16 हजार 943, स्वाईन फ्लू – 0 के मामले सामने आये ।

https://manvadhikarabhivyakti.com/wp-content/uploads/2018/05/img_20180528_164636.jpg

Contact Now

09004761777, 07977643978, 08850736386

OR E-mail – rohinee.enterprises@gmail.com

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »