29 C
Mumbai
Wednesday, May 1, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कमिश्नर : चुनाव की गोपनीयता भंग करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज हो। —— धर्मेन्द्र मिश्रा

बैरियर पर हर गाड़ियों की चेकिंग आवश्यक रूप से किया जाये-आईजी रेंज वाराणसी, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेटों संग की बैठक ।

आयुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी नीतिन रमेश गोकर्ण व पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन ने शुक्रवार को कलेक्टेट सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2017 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होनें सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने सेक्टर का भ्रमण कर प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके बाबत जानकारी ले ले।
इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि मतदान में गोपनीयता भंग करने वाले के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करे। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि मतदान स्थल पर साफ-सफाई न हो तो जिला पंचायत विभाग को अवगत कराये। कहा कि अमीट स्याही नाखून व चमडे पर लगाकर मतदाता को स्याही सूखने तक रोके रहने के निर्देश दिये। कहा कि प्रत्येक बीएलओ का पदनाम व मो0 नं0 कक्ष के बाहर चस्पा किया जाना चाहिए।

वहीं पुलिस महानिरीक्षक दीपक रतन ने पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह को निर्देश दिया कि गुन्डा व गैगेस्टर एक्ट लगाकर शान्तिभंग करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करे। कहा कि जवानों द्वारा बैरियर पर गाडियों की जांच की जाय। लापरवाह कर्मियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करें। कहा कि मतदान स्थल से 200 मीटर की परिधि में गाड़ियों का अन्दर जाना पूरी तरह वर्जित रहे। उन्होनें कहा कि होटल,धर्मशालों की गहनता से जाॅच कर ले उसमें ठहरने वाले व्यक्तियों की जाॅच पड़ताल कर ले। बैठक में जिलाधिकारी हेमन्त कुमार, पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एके चन्द्रौल, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 बच्चा लाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विजय शंकर दूबे, मुख्य चिकित्साधिकारी पीके मिश्रा, सेक्टर/जोनल मजिस्टेªट निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »