31 C
Mumbai
Monday, May 27, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

खाकी को सादे कपड़ों में शराब देने पर ग्रामीणों ने किया विरोध, सेल्समैन को खदेड़ा।

रिपोर्ट- विपिन निगम

न्यूज डेस्क(यूपी) कन्नौज।जनपद में लाक डाउन चलते सभी दूकानों के साथ शराब की दूकानें भी बन्द है। लेकिन इस दौरान पुलिस को सादा कपडों में शराब दूकान खुलवाकर शराब देते सेल्समैन से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की विरोध करने पर ग्रामीणों ने सेल्समैन व खाकी के मुलाजिम को खदेड़ लिया। थाना क्षेत्र के नादेमऊ में अनुज्ञापी प्रदीप कुमार की नादेमऊ बस स्टाप के पास अँग्रेजी शराब की दूकान है इस शराब की दूकान पर सँतोष कुमार पाल सेल्समैन है लाकडाउन के चलते यह शराब की दूकान भी बन्द है। रविवार को दोपहर बाद डायल 112 बाइक पर तैनात सिपाही धनन्जय सादी वर्दी में बाइक पर सेल्समैन सँतोष कुमार पाल को लेकर अँग्रेजी शराब की दूकान को खुलवाकर शराब निकलवा रहा था।ग्रामीणों की नजर जब शराब की दूकान पर पड़ी तो ग्रामीणों ने विरोध किया इस पर सेल्समैन व ग्रामीणों में कहासुनी होने लगी मामला बढ़ता देख सिपाही धनन्जय मौके से खिसक गया इस पर ग्रामीणों ने सेल्समैन सँतोष को खदेड़ लिया इस पर सेल्समैन जान बचाकर भाग गया घटना की जानकारी होने पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाकर वापस किया।इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि सिपाही नहीं होगा कोई आम आदमी होगा जिसका शराब को लेकर विवाद हुआ।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »