33 C
Mumbai
Tuesday, May 21, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

खुशखबरी: अब आधार कार्ड बनबाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं, फ्री में बनता है नया आधारकार्ड, संशोधन 50 रुपए ।

रिपोर्ट-विपिन निगम

कन्नौज(यूपी): जनपद मे नया आधारकार्ड बनवाने और नाम, उम्र या पता आदि में संशोधन के लिए अगर आप परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। अब भटकने की जरूरत नहीं है। आपको पता चला जाएगा कि जिले में कहां-कहां आधारकार्ड बनते हैं।

अब भी भारी तादात में आधारकार्ड बन जाने के बाद भी जिले में संशोधन और नया आधारकार्ड बनवाने को लेकर गांव व गरीब परेशान हैं। कई सरकारी स्थानों पर अधिक रुपए लेने की भी शिकायतें आईं हैं। जानकारी के अभाव में लोग इधर-उधर भटकते हैं। पहले जिले के जनसुविधा केंद्र संचालकों को अथॉरिटी थी कि वह लोगों के आधारकार्ड बना सकते हैं। संचालकों ने भारी संख्या में आधारकार्ड बनाए। इसके एवज में निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली भी की। करीब एक साल पहले जनसुविधा केंद्र और निजी सेंटरों पर आधारकार्ड बनाने पर रोक लगा दी गई। अब गिनी चुनी बैंक शाखाओं और डाकघरों में ही आधारकार्ड बनाए जा रहे हैं। दूर-दूर से ग्रामीण आधार बनवाने के लिए आते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में लौट जाते हैं। प्रधान डाकघर के डाक सहायक हरीशंकर त्रिवेदी बताते हैं कि नया आधारकार्ड का कोई शुल्क नहीं है। संशोधन कराने पर 50 रुपए लगते हैं।

इन बैंक शाखाओं में बनते हैं आधार

1. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, तिर्वागंज

2. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, अलीपुर

3. एसबीआई मुख्य शाखा, सरायमीरा कन्नौज

3. बैंक ऑफ इंडिया, कलक्ट्रेट कन्नौज

4. बैंक ऑफ इंडिया, छिबरामऊ

5. सिडीकेट बैंक, अजयपाल रोड कन्नौज

6. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सरायमीरा

7. यूको बैंक तिर्वा क्रॉसिंग कन्नौज

8.बैंक ऑफ बड़ौदा बाजार कला, कन्नौज

9.आईसीआईसीआई बैंक अशोक नगर मकरंदनगर कन्नौज

जिले के इन डाकघरों में है बनाने सुविधा

1. मुख्य डाकघर काजीटोला, कन्नौज

2. डाकघर सरायमीरा, कन्नौज

3. डाकघर ईजी मार्ट के निकट कन्नौज

4. गुरसहायगंज के डाकघर में

5. तालग्राम स्थित डाकघर में

6. छिबरामऊ मुख्य बाजार डाकघर

7. डाकघर सौरिख

8. तिर्वा डाकघर

9 उमर्दा डाकघर

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »