31 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

दामाद ने ससुर और पत्नी को मारी गोली ससुर की हुई मौत पत्नी का ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज ।——————————-चैतन्य नारायण

Screenshot_20180218_124203.png

बाराबंकी– थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम करसा कला में रात में करीब 2:00 बजे जिला सीतापुर निवासी राकेश व राजेश पुत्रगण सत्रोहन यादव ने मृतक जगन्नाथ मिश्रा पुत्र रघुराज मिश्रा व गायत्री पुत्री जगन्नाथ को घर में घुसकर गोली मार दी फायर की आवाज सुनकर गांव वाले घरों से निकलकर बाहर आए व 100 नंबर को सूचना दी सूत्रो के अनुसार करीब 30 मिनट बाद 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों को सीएचसी रामनगर ले गई जहां पर जगन्नाथ की मौत हो गई और गायत्री को रेफर कर दिया गया ट्रामा सेंटर में जिसका इलाज चल रहा है
बता दें कि मृतक जगन्नाथ मिश्रा ने अपनी पुत्री का विवाह 3 साल पहले ग्राम रघईपुर कोतवाली बाराबंकी से विपिन मिश्रा पुत्र जगत नारायण मिश्रा के यहां किया था लगभग 6 माह तक वहां रही बाद में पति-पत्नी के आपसी तालमेल ना होने के कारण दोनों अलग अलग रहने को राजी हुए और गायत्री अपने पिता के यहां रहने लगी तभी पांच छह माह बाद उसका संपर्क ग्राम भनवापुर थाना हरगांव जिला सीतापुर निवासी राकेश पुत्र सत्रोहन यादव से हो गया जो कि ड्राईवर है और ग्राम रतनपुर ब्लॉक सूरतगंज में बालू की खदान पर अपनी गाड़ी लेकर आया करता था गायत्री उसके घर पर चली गई और 1 साल तक वहां रही उससे भी अनबन के कारण अपने पिता के पास चली आई और लगभग 1 साल से वह अपने पिता के पास रह रही थी आए दिन राकेश उसे ले जाने की जिद करता था लेकिन वह वहां जाने को तैयार नहीं थी शनिवार की रात को करीब 2:00 बजे राकेश अपने भाई राजेश के साथ घर में घुसा और अपने ससुर व पत्नी पर फायर झोंक दिया।
मृतक जगन्नाथ मिश्रा की पत्नी मीरा यह कहकर कर चिल्ला रही थी कि रात को 2:00 बजे मुंह में कपड़ा बांध है 2 लोग आए थे जो सीतापुर के उनका नाम राकेश और राजेश हैं उन्होंने हमारे पति और पुत्री को गोली मार दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जो लड़की गायत्री है इसकी पहले शादी बाराबंकी में हुई थी वहां से रिश्ता खत्म हो गया था फिर इसकी कोर्ट मैरिज सीतापुर के राकेश से हुआ था वहां लगभग 1 वर्ष रही बच्चा भी हुआ था लेकिन वह खत्म हो गया था इसी के द्वारा पति पत्नी में मनमुटाव हो गया था पत्नी 6 माह से अपने पिता के घर पर ही रह रही थी और वह वहां नहीं जा रही थी इसी बात को लेकर घटना रात को हुई है मृतक के परिवार वालों ने तहरीर दी है उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है दो अभियुक्त नामजद हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बना दी गई टीमें गिरफ्तारी के लिए गई हैं जल्द ही उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मौके पर एसपी अनिल कुमार सिंह एडिशनल SP दिगंबर कुशवाहा क्षेत्राधिकारी फतेहपुर अरविंद कुमार वर्मा कोतवाल रामनगर जे एल सोनकर एसएसआई अनुराग उपाध्याय सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
आज ही उस गांव में दो लड़कियों की शादी है तिलक का कार्यक्रम है और 2 लड़कों का तिलकोत्सव भी आज ही उस गांव में है जबकि गांव में मातम और दहशत का माहौल छाया हुआ है इसकारण एसपी ने गाँव में पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »