30 C
Mumbai
Friday, May 10, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

दिल्ली में प्रदूषण पर लिया गया बड़ा क़दम: 21 नवंबर तक निर्माण कार्य पर लगी रोक

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच कई अहम फैसले लिए गए हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार ने राजधानी में 21 नवंबर तक निर्माण कार्य पर पूरी तरह से रोक रहेगी. वहीं, सरकारी विभागों में 100% वर्क फ्रॉम होम लागू करेन समेत कई बड़े फैसले लिए हैं. इसके अलावा स्कूल कॉलेज अगले आदेश तक पूरी तरह बन्द रहेंगे.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दरअसल, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब से दिल्ली में ज़रुरी सेवाओं के अलावा अन्य ट्रकों की एंट्री बैन कर दी गई है. वहीं, 1000 CNG प्राइवेट बसों को कल से किराए पर लिया जाएगा. इसके अलावा DDMA को मेट्रो और बस में खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति मांगी है. साथ ही दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल, 15 साल पुरानी गाड़ियों की लिस्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी गई है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है. दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. प्रदूषण को रोकने की मुहिम के तहत पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र PUC की जांच की जा रही है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीं, पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफेकेट के बिना पेट्रोल भरवाते समय अब 10 हजार रुपए का चालान कट रहा है. इसके लिए परिवहन विभाग ने पेट्रोल पंपों पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर की टीमें तैनात की हैं. इसलिए अपना गाड़ी का PUC जरूर बनवा लें.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »