28.4 C
Mumbai
Friday, May 3, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पीली मिट्टी का पट्टा कराकर बालू खनन करा रहे माफ़िया, ओवरलोड पर भी प्रशासन की आंखे बंद ।

रिपोर्ट – विवेक मिश्र

फतेहपुर – मिट्टी खनन पर योगी सरकार की रॉयल्टी की छूट के चलते किसानों को कुछ समय के लिए राहत जरूर महसूस हुई, मगर माफियाओं ने इसका फायदा उठाते हुए पूरे जिले की मिट्टी बिक्री बाज़ार को कैप्चर कर लिया और लाखों के वारेे-न्यारे कर लिए, जब जिलाधिकारी को मिट्टी के व्यापारीकरण की जानकारी मिली तो उन्होंने साधारण मिट्टी को छोड़कर सभी स्थानों पर बाकायदे पट्टा कराकर पूर्व प्रक्रिया के तहत खनन कराने के लिए खनन विभाग को निर्देश दिया। जिससे रॉयल्टी के माध्यम से खनन क्षेत्र से सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके, लेकिन इसमें भी राजस्व विभाग और खनन विभाग के खेल से माफियाओं ने गंगा के समीप पीली मिट्टी खनन के पट्टे करा लिए। और उसके पीछे रात को बालू का खनन कराने लगे लेकिन जल्द ही ये बात जगजाहिर हो गई जिससे प्रशासन की छवि पर बट्टा लगने लगा है।हुसेनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा घाट के करीब एक माफ़िया आधा दर्जन पोकलैंड और सैकड़ों डम्फर लगाकर कई माह से अवैध खनन करा रहा है लेकिन खनन विभाग को इसकी सुध नहीं है और स्थानीय पुलिस चांदी के टुकड़ों के आगे मजबूर है। बताते हैं कि वैध के नाम पर इस माफ़िया ने गंगा के किनारे की तलहटी खाली कर दी है जबकि गंगा के किनारे कभी भी मिट्टी के नाम का पट्टा हो ही नहीं सकता।फिर भी कई महीने से हो रहा खनन राजस्व और खनन विभाग की मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।

वहीं औंग व कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर मिट्टी का पट्टा कराकर माफ़िया बालू खनन करा रहे हैं यहां भी गंगा के समीप ही राजस्व विभाग की मिलीभगत से मिट्टी का पट्टा हो गया है मगर यहां कई स्थानों पर दो दो फिट तक बालू है और उसकी बिना रेविन्यू , रॉयल्टी दिए आसानी से बालू निकालकर खुलेआम बिक्री हो रही है।और कई स्थान ऐसे भी हैं जहां बिना किसी पट्टा के देर रात बलुई मिट्टी निकाली जा रही है। इनमें प्रमुख रूप से सगुनापुर, अभयपुर, थानपुर, आशापुर, करनपुर और शिवराजपुर हैं यहां मिट्टी खनन के नाम पर कोई न कोई बड़ा खेल माफ़ियाओं द्वारा किया जा रहा है इनको एक स्थानीय भाजपा नेता का संरक्षण भी प्राप्त है। वहीं बकेवर के समीप भी एक स्थान पर अवैध खनन की बात प्रकाश में आई है।साथ ही सभी स्थानों पर ओवरलोड गाड़ियां भी भरी जाती हैं जिससे रोड़ों का सत्यानाश हो रहा है,गौर करने वाली बात ये भी है कि दिन भर ये ओवरलोड वाहन पुलिस चौकी और थानों के सामने से होकर गुजरते हैं मगर स्थानीय पुलिस इसे देखकर आंख मूंद लेती है। जिलाधिकारी ने इस बाबत बताया कि जहां भी मानकों की अनदेखी हो रही है और मिट्टी का पट्टा कराकर बालू खनन किया जा रहा है उन पर कठोर कार्यवाही होगी और उनसे कई गुना ज्यादा जुर्माना वसूला जाएगा। जिलाधिकारी श्री सिंह ने सभी स्थानों पर जांच के आदेश दे दिए हैं।वहीं उन्होंने कहा कि ओवरलोड कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन पर भी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »