27 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत,परिजनों ने लगाया आरोप

तिर्वा (कन्नौज) मंगलवार सुबह कासगंज में युवक का शव मिलने के बाद स्वजन ने ठठिया चौराहा पर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया। पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई और मामला कासगंज का बताते हुए टरका दिया। इसके बाद सभी कासगंज रवाना हो गए। सीओ दीपक दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। घटनास्थल से संबंधित थाना पुलिस कार्रवाई करेगी। अगर यहां स्वजन शिकायत करते हैं तो मदद की जाएगी। कासगंज के कार्यवाहक इंस्पेक्टर गणेश चौहान का कहना है शव लावारिस अवस्था में मिला था, स्वजन आकर शव ले गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। स्वजन की ओर से तहरीर भी नहीं दी गई है।

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रतनापुर सरैया गांव निवासी आशीष ने बताया कि 45 वर्षीय पिता गौतम हरियाणा के पानीपत में प्राइवेट नौकरी करते थे। शनिवार को उनके पिता पानीपत से घर आने के लिए चले थे। मंगलवार रात वह कासगंज तक आए वाहन से उतर गए। उनसे मोबाइल पर लगातार बात हो रही थी। बताया कि रात में ही पिता को कासगंज पुलिस ने पकड़ लिया और मोबाइल भी छीन लिया। जब उसने फोन मिलाया तो पुलिसकर्मी ने कहा कि पिता हिरासत में हैं। मगर, पकड़ने का कारण नहीं बताया। स्वजन सुबह करीब छह बजे कासगंज सदर कोतवाली पहुंचे। यहां पुलिस ने बताया कि उसके पिता को रात में ही छोड़ दिया गया था। जब वह कन्नौज लौटने लगे तो सुबह करीब 10 बजे कासगंज पुलिस का फिर फोन आया और कहा गया कि पिता का शव सदर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर कालोनी स्थित एक प्लाट में मिला है। यह भी बताया कि राहगीरों ने सूचना दी थी। आशीष ने बताया कि पिता के शरीर पर चोट के निशान हैं।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »