30 C
Mumbai
Sunday, May 5, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पुलिस ने आवास बनने पर लगाई रोक, विरोध में धरने पर बैठा परिवार

तहसील परिसर में धरने पर बैठा परिवार। संवाद

तहसील परिसर में धरने पर बैठा परिवार।

छिबरामऊ (कन्नौज) पुलिस के सहयोग से गांव के असरदार लोगों के द्वाराआवास नहीं बनने देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सदस्यों ने तहसील मुख्यालय पर धरना शुरू कर दिया।
सोमवार को इलाके के रतनपुर निवासी जदुनाथ पुत्र रमई, ओमचंद्र पुत्र जदुनाथ जाटव, पूजा देवी पत्नी ओमचंद्र तहसील मुख्यालय पहुंचे। यह लोग धरने पर बैठ गए। जदुनाथ ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से हैं। सरकार ने आवास दिया है। किस्त की निकासी की जा चुकी है। 
वह मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं। करीब दस दिन पहले गांव के दबंग लोगों ने पुलिस के सहयोग से सरकारी आवास के निर्माण पर रोक लगा दी। 
मौरंग, ईंट, गिट्टी खराब हो रही है। छिबरामऊ व सिकंदरपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी भी उत्पीड़न कर रहे हैं। इससे यह धरने पर बैठने को मजबूर हैं। इस संबंध में तहसीलदार अभिमन्यु कुमार ने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजकर प्रकरण की जांच कराई जा रही है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »