30 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पृथ्वी शॉ का IND vs NZ मैच क्राइस्टचर्च में कमाल

क्राइस्टचर्च – टीम इंडिया के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और मयंक अग्रवाल (7) का विकेट 30 के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद शॉ ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की जोरदार साझेदारी की।

शॉ ने 61 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से विदेशी धरती पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा। वह लंच से ठीक पहले 64 गेंदों पर 54 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने आउट होने से पहले पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।

पृथ्वी शॉ बने न्यूजीलैंड में टेस्ट फिफ्टी बनाने वाले दूसरे भारतीय इसके साथ ही पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड में टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने 1990 में 16 साल 291 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड में अर्धशतक जड़ा था। अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले शॉ ने अपना चौथा टेस्ट खेलते हुए कुल दूसरा और विदेशी धरती पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा।

न्यूजीलैंड में टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय – सचिन तेंदुलकर (16 साल 291 दिन), नेपियर, 1990. – पृथ्वी शॉ (20 साल 112 दिन), क्राइस्टचर्च, 2020*, – अतुल वासन (21 साल 336 दिन), ऑकलैंड, 1990, – ब्रजेश पटेल (23 साल 81 दिन), 1976, – संदीप पाटिल (24 दिन 187 दिन), 1981, – डब्ल्यूवी रमन (24 दिन 255 दिन), 1990 .

साभार ई. खबर

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »