29 C
Mumbai
Tuesday, May 7, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बाराबंकी की प्रमुख खबरों के साथ आपका मानवाधिकार अभिव्यक्ति ।——————/—चैतन्य (ब्यूरो चीफ)

1—-उपजिलाधिकारी ने किया विद्द्यालय का औचक निरीक्षण।
मिड-डे मील की जाँची गुणवत्ता।
दो अनुदेशक मिले अनुपस्थित ।
बाराबंकी____ कस्बा रामनगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण उप जिला अधिकारी रामनगर अभय कुमार पांडे ने किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में 2 महीने से अवकाश पर चल रहे अनुदेशक चारु शुक्ला के स्थान पर दूसरे अनुदेशक के नियुक्ति के निर्देश दिए बिना सूचना दिए अनुपस्थित पाए गए अनुदेशक सत्येंद्र ओझा का वेतन रोक दिए जाने का भी आदेश दिया उप जिला अधिकारी अभय कुमार पांडे ने मिड डे मील की गुणवत्ता देखी और मेनू के अनुसार बनाए गए भोजन का स्वाद भी चखा और बताया कि भोजन की गुणवत्ता सही है तथा अच्छा स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए ₹100का पुरस्कार देकर रसोइयो का उत्साह बढ़ाया उप जिलाधिकारी खंड शिक्षाधिकारी रामनगर राजेंद्र सिंह के ऑफिस में गए लेकिन खंडशिक्षाधिकारी वहां पर उपस्थित नहीं मिले जानकारी पर करने पर पता चला कि खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र बड़नपुर में है। उप जिला अधिकारी रामनगर ने खंड शिक्षा अधिकारी की स्थिति जानने के लिए राजस्व निरीक्षक के0के0मिश्रा को प्राथमिक विद्द्यालय बड़नपुर भेजा राजस्व निरीक्षक के विद्द्यालय पहुचने पर पता चला की वो यहां आये ही नही ।
राजस्व निरीक्षक के0के0मिश्र ने बताया की हमने यह सूचना उपजिलाधिकारी को दे दी है।

2———ट्रक में बस ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर कई लोग घायल
बाराबंकी–:रामनगर थाने के बाराबंकी-बहराइच हा-ईवे पर बुढ़वल स्टेसन मोड़ के पास सनिवार भोर पहर करीब 3बजे यात्री लेकर जा रही परिवाहन विभाग की बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।इस घटना में 6लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
गोंडा डीपो की बस यूपी43टी7250 यात्रियों को लेकर कैसरबाग से गोंडा-बलरामपुर की ओर जा रही।तभी बाराबंकी-बहराइच हाई-वे पर बुढ़वल स्टेसन मोड़ के पास उसने आगे चल रहे ट्रक यूपी78सीटी3442में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिसमे सवार छह यात्री गंभीर रूप से घायल हुए,जब्कि दर्जन भर यात्रियों को मामूली चोटे आईं।टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।बस में घायल बलरामपुर निवासी रामकुमार(55)चन्द्रकांती(60)विमला(60)बाबागंज गोंडा निवासी पुष्पादेवी(48)व उनका बेटा राजाबाबू(15)को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया।वहां से डॉक्टरों ने चार को जिलास्पताल रेफर कर दिया।
3—-पूर्व एम0एल0सी0 के भतीजे का हुआ निधन।
बाराबंकी।।लोनीकटरा क्षेत्र के मंगलपुर स्थित श्री बैजनाथ किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश वर्मा का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में देहांत हो गया इनकी मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई शव गांव में पहुंचते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी दिवंगत श्री वर्मा पूर्व एमएलसी रामपाल वर्मा के भतीजे थे देर शाम हजारों लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक राम मगन रावत प्रमुख गोमती यादव अरुण शुक्ला सपा नेता ब्रजेश मिश्रा पंकज यादव राजेश शुक्ला एमएलसी प्रतिनिधि जावेद खान संतोष वर्मा धर्मेंद्र वर्मा तेज तिवारी परशुराम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

IMG-20181103-WA0234

रजिस्टर चेक करते उपजिलाधिकारी रामनगर।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »