31 C
Mumbai
Sunday, April 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बाराबंकी जिले की प्रमुख खबरों के साथ”मानवाधिकार अभिव्यक्ति”।————————-चैतन्य (ब्यूरो चीफ)

1–बाराबंकी ।
रामनगर नेशनल हाइवें पर नाचना गाँव स्थित अवस्थी ढाबा के पास मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन की भिड़न्त हुई जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक अरविन्द पुत्र राम नारायण 32वर्ष अपनी पत्नी के साथ मरकामाऊ से अपने गाँव मीतपुर जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन ने जोर दार टक्कर मारा जिससे पति पत्नी दोनों बुरी तरह घायल हो गये । दोनो को बुरी तरह घायल अवस्था मे सी एच सी ले जाया गया ।जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।जब कि गम्भीर रूप से घायल युवक की पत्नी को जिला अस्पताल भेज दिया गया ।

2–बाराबंकी–थाना रामनगर अन्तर्गत ग्राम मलिहामऊ निवासी सतीश शुक्ला उम्र लगभग 39 वर्ष की पंखा सही करते समय पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है।

3—बाराबंकी—

भिटरिया चौराहे पर आज चलेगा प्रशासन का डंडा
पुलिस बल का हो सकता है प्रयोग
अतिक्रमण और अवैध कब्जा के खिलाफ तहसील प्रशासन सख्त
रोड के दोनों तरफ 20 फुट हटवाया जायेगा कब्ज़ा
अनाउंसमेंट करवाकर पहले ही कब्जाधारियों को चेता चुका है प्रशासन
अवैध कब्जा हटवाने में जो भी दूकान मकान टूटेंगे उसमे पी डब्लू डी और प्रशाशन जिमेदार नहीं होगा।
4—[बाराबंकी—– मुखबिर की सूचना पर बदोसराय पुलिस ने क्षेत्र दबिश देकर कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले के घरों पर की छापेमारी जिसमे दो महिला को 18 कच्ची शराब व उपकरण बरामद किया मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के कोटवाधाम गांव का है
5—: *बाराबंकी*

एसडीएम अजय द्विवेदी ने की बड़ी कार्यवाही , मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठे को किया सीज ।

लेखपाल को नोटिस और ग्राम प्रधान का खाता किया सीज ।

राजस्व कर्मियों की मिली भगत से वर्षो से संचालित था अवैध लखन ब्रिक फील्ड ईंट भट्ठा ।

एसडीएम की कार्यवाही से राजस्व कर्मियों में हड़कम्प , देवा कोतवाली के शाहपुर गांव का मामला।

6—बाराबंकी—-
वाहिद हत्या काण्ड में फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश छोटे उर्फ़ कदीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।

7–बाराबंकी—-भूमाफियाओं व अधिकारियो की मिली भगत के कारण हजारो हेक्टेअर भूमि जो कृषि योग्य थी उसे नियम को ताक पर रखकर अकृषिक भूमि घोषित कर दिया गया मामले का खुलाशा तब हुआ जब तेज तर्रार एस0डी0एम्0 सदर अजय कुमार द्विवेदी एक मामले के तहत संदौली उमरपुर गए थे जहा मौके पर उन ऐसी हैरत भरे नज़ारे की जानकारी हो गयी जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार व नायब तहसीलदार से इस विषय में जवाब तलब किया है की किस आधार पर उक्त भूमि अकृषक घोषित कर दी गयी ।

IMG-20180915-WA0140

पकड़ा गया 25000 रुपये का इनामी बदमाश।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »